कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी का साथ देना बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को भारी पड़ गया है। कोलकाता पुलिस बॉलीवुड अभिनेता से उनके भड़काऊ भाषणों के मामले में पूछताछ कर रही है। कोलकाता पुलिस मिथुन चक्रवर्ती से वर्चुअली पूछताछ कर रही है। मिथुन चक्रवर्ती पर अपने फिल्मी डायलॉग से लोगों को भड़काने का आरोप है। 

मिथुन चक्रवर्ती पर आरोप है कि उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान ऐसे फिल्मी डायलॉग का उपयोग किया जो कि भड़काने योग्य थे। बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के अलग अलग मंचों से प्रचार करने वाले मिथुन चक्रवर्ती ने लोगों को अपनी तरफ खींचने के लिए फिल्मी डायलॉग का सहारा लिया था। विधानसभा चुनाव के दौरान टीएमसी ने भी मिथुन चक्रवर्ती की शिकायत चुनाव आयोग से की थी। 

यह भी पढ़ें : राम मंदिर ज़मीन घोटाले में शंकराचार्य ने की टिप्पणी, कहा, चंदे का पैसा केवल दो चार लोगों के ही हवाले कैसे कर दिया गया

हालांकि इस मामले में राहत पाने के लिए मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था। लेकिन हाई कोर्ट ने मिथुन चक्रवर्ती को राहत देने से मना कर दिया। हाई कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता को कोरोना के कारण वर्चुअली पूछताछ में शामिल होने की छूट ज़रूर दे दी। 

यह भी पढ़ें : ट्विटर के पास भारत में नहीं बची अब कानूनी सुरक्षा, मुस्लिम बुज़ुर्ग पिटाई मामले में ट्विटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मिथुन चक्रवर्ती पहले तृणमूल कांग्रेस का हिस्सा हुआ करते थे। मिथुन को टीएमसी ने राज्यसभा भी भेजा था। लेकिन शारदा चिट फंड घोटाले में नाम आने के बाद मिथुन ने टीएमसी से अपनी राहें जुदा कर ली थी। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मार्च महीने में मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल हो गए। इसके बाद मिथुन ने प्रचार अभियान के दौरान टीएमसी और ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर निशाना साधा था। प्रचार अभियान में मिथुन ने खुद को कोबरा करार दिया था। मिथुन ने अपना मशहूर फिल्मी डायलॉग बोला था कि मारूंगा यहां और लाश गिरेगी श्मशान में। इन्हीं भड़काऊ डायलॉग के चलते मिथुन की मुश्किलें बढ़ गई हैं।