गढ़चिरौली। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से नक्सल विरोधी अभियान से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच सुबह से मुठभेड़ जारी है। जानकारी के मुताबिक अभी तक सुरक्षाबलों ने इस एनकाउंटर में 13 नक्सलियों को मार गिराया है।

गढ़चिरौली के डीआईजी संदीप पाटिल ने मीडिया को बताया कि यह मुठभेड़ कोटमी के एक जंगली इलाके में सुबह साढ़े पांच बजे के आसपास शुरू हुई। पाटिल ने बताया कि बड़ी संख्या में नक्सली यहां मीटिंग के लिए इकट्ठा हुए थे। खूफिया इनपुट के आधार पर पुलिस की C-60 कमांडों के जवानों को सर्च अभियान चलाने के लिए भेजा गया था।

यह भी पढ़ें: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्धविराम, हमास ने किया जीत का दावा, जश्न में डूबे लोग

पाटिल के मुताबिक नक्सलियों को भी पुलिस के आने की आहट लग गई थी और उन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसके जवाबी कार्रवाई में जवानों ने 13 दुर्दांत नक्सलियों को मार गिराया। इसके बाद बचे हुए नक्सली भाग निकले। मौके पर पुलिस का तलाशी अभियान जारी है। फिलहाल इस घटने में किसी भी जवान के हताहत होने की सूचना नहीं है।