महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड में पांच मंजिला इमारत ढहने के हादसे में ताजा जानकारी के अनुसार मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। वहीं अब तक 78 लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है। अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। यह हादसा 24 अगस्त को हुआ था। खबर मिलते ही NDRF की तीन टीमों को बचाव कार्य के लिए भेजा गया। स्थानीय प्रशासन भी बचाव कार्य में लगा हुआ है। 

बताया जा रहा है कि महाड में तारिक गार्डन नाम की यह इमारत 10 साल पहले बनी थी। इसमें करीब चालीस परिवार रहते थे। बिल्डिंग में रहने वाले कुछ लोग हादसे से पहले ही बाहर आने में सफल हो गए। इतने कम समय में इमारत के गिर जाने को लेकर बिल्डिंग बनाने वाले ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। रायगढ़ पुलिस ने इस पूरे मामले में पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। 

Click: Raigarh Building Collapse: रायगढ़ इमारत हादसे में 25 से ज़्यादा के फंसे होने की आशंका

प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने इस हादसे को लेकर दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि उन्हें इस हादसे से बहुत दुख पहुंचा है और उनकी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। साथ ही उन्होंने घायलों के जल्दी से ठीक हो जाने की कामना की। इस पूरे हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। लेकिन रायगढ़ की जिलाअधिकारी निधी चौधरी यह आशंका व्यक्त कर रही हैं कि निर्माण के समय इमारत में सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान नहीं रखा गया।