Raigarh Building Collapse: रायगढ़ इमारत हादसे में 25 से ज़्यादा के फंसे होने की आशंका
Ndrf rescue Raigarh: लगभग 16 घंटे बाद भी सोमवार को पांच मंजिला इमारत ढ़हने से हुए हादसे में लोगों के फंसे होने की आशंका, एनडीआरएफ की तीन टीमें कर रही हैं बचाव कार्य

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड में सोमवार को पांच मंजिला इमारत ढह गई। मलबे में 100 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका थी। एनडीआरएफ की तीन टीमें बचाव कार्य कर रही हैं। लगभग 60 लोगों को बचाया गया, 25-30 लोगों के अभी भी मलबे में फंसे होने की आशंका है। अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।
सोमवर शाम हुए इस हादसे में बचाव कार्य अब भी जारी है। महाराष्ट्र के मंत्री अदिति तटकरे और एकनाथ शिंदे ने घटना स्थल का दौरा किया है। घटना स्थल पर एनडीआरएफ की तीन टीमें लगातार मलबे से लोगों को निकाल रही है। राहत दल ने 60 लोगों को बचा लिया है, जबकि दो लोगों की मौत हुई है।
Maharashtra: Search & rescue operation by National Disaster Response Force (NDRF) underway at the spot where a building collapsed in Kajalpura area of Raigad district y'day. (Image source: NDRF)
— ANI (@ANI) August 25, 2020
As per Raigad District Collector, 2 deaths reported so far, 18 still feared trapped. pic.twitter.com/lYEc0DnhDW
मलबे में 30 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है। करीब 15 साल पुरानी इस इमारत में करीब 60 फ्लैट थे। हादसे के समय कितने लोग इमारत में थे यह पता नहीं चला है। घटना के बाद गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राहत कार्यों की जानकारी ली है। घायलों को इलाज के लिए मुंबई भेजा गया है।