बेंगलुरु। "पुष्पा... पुष्पराज। मैं झुकेगा नहीं।" पुष्पा: द राइज फ़िल्म का यह डायलॉग इन दिनों काफी सुर्खियों में है। अल्लु अर्जुन के इस फिल्म का जलवा न सिर्फ भारतीय दर्शकों बल्कि विश्वभर के दर्शकों के बीच फैला हुआ है। देश-विदेश के कई सेलेब्स से लेकर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स इस फ़िल्म के एक्ट कॉपी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पुष्पा के रील्स से भरा पड़ा है।



बेंगलुरु के एक युवक को यह फ़िल्म इतनी पसंद आई कि उसने पुष्पा के किरदार को इंस्टा रील्स के जगह रियल लाइफ में उतारने का ठान लिया। फिर क्या था युवक ने एक ट्रक का प्रबंध किया और चल पड़ा लाल चंदन की तस्करी करने। पुष्पा की तरह उसने पुलिस से बचने की काफी रणनीति बनाई। उसने लाल चंदन की लकड़ी को ट्रक में भर दिया और ऊपर फल-सब्जियों से उसे ढंक दिया।



यह भी पढ़ें: फ़ैन फॉलोविंग में रजनीकांत से आगे निकले अल्लू अर्जुन, ट्विटर पर 65 लाख फॉलोवर्स वाले पहले साउथ स्टार



इतना ही नहीं युवक ने ट्रक पर कोविड-19 इमरजेंसी ड्यूटी की पोस्टर भी चिपकाई, ताकि चेकपोस्ट पर पुलिसकर्मी उससे ज्यादा पूछताछ न करें। यासीन इनायथुल्ला नाम का यह व्‍यक्‍ति कर्नाटक-आंध्र सीमा से महाराष्ट्र जाने वाले रास्ते में होते हुए लाल चंदन से भरा ट्रक लेकर निकला था। फल होने के कारण वह कई चेकपोस्ट होते हुए बॉर्डर भी पार कर गया। हालांकि, सांगली जिले के मेराज नगर के गांधी चौकी पर महाराष्ट्र पुलिस ने उसे पकड़ लिया।



घटना को लेकर जानकारी देते हुए सांगली के पुलिस अधीक्षक दीक्षित गेदाम ने कहा, ‘हमें चंदन के अवैध परिवहन की खुफिया इनपुट मिली थी जिसके बाद पुलिस ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाकर तस्कर को गिरफ्तार किया।उन्‍होंने बताया कि ट्रक में करीब 2 करोड़ 45 लाख रुपये कीमत का लगभग 1 टन लाल चंदन मिला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आइपीसी की धारा 379, 34 और फॉरेस्‍ट एक्‍ट के तहत मामला दर्ज किया है। 





सोशल मीडिया पर इस युवक की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। उत्तर प्रदेश के शामली जिले के एसपी सुकीर्ति माधव मिश्रा ने लिखा है कि, 'रील लाइफ में 'पुष्पा' झुकेगा नहीं जबकि रील लाइफ में अब 'पुष्पा' झुकेगा भी और धरा भी जाएगा।'