नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के अलावा देश में कई जगह उप चुनाव होने हैं। एमपी में 28 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होगा। इन चुनावों के लिए प्रत्याशी के नामों पर मंथन के लिए बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में आयोजित हुई। पार्टी मुख्यालय पर आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की। बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद थे। एमपी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत ने हिस्सा लिया।





प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजेपी ने 28 में से 25 सीटों पर कांग्रेस छोड़ कर आए पूर्व विधायकों को टिकट देने का निर्णय कर लिया है। अब तीन अन्य सीटों के लिए उम्मीदवार का फैसला करना है। मुरैना जिले की जौरा, राजगढ़ जिले की ब्यावरा और आगर मालवा जिले की आगर विधायकों के निधन के बाद खाली हुई हैं। 2018 में जौरा व ब्यावरा से कांग्रेस विधायक चुने गए थे जबकि आगर सीट से बीजेपी के मनोहर उंटवाल विधायक चुने गए थे। इन सीटों पर प्रत्याशी चयन को लेकर चुनाव समिति की बैठक में चर्चा हुई। 



 





ग़ौरतलब है कि एमपी की 28 सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होना। इन सीटों पर विजेताओं का फैसला 10 नवंबर को होगा। इस सीटों के लिए कांग्रेस ने अपने 24 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। बसपा भी 18 प्रत्याशियों का एलान कर चुकी है। बीजेपी अब तक एक भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं कर पाई है।