पटना। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में बिहार के मुजफ्फरपुर की अदालत ने करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, एकता कपूर समेत कुल सात बॉलीवुड हस्तियों को हाज़िर होने के लिए कहा है। ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश मालवीय की अदालत ने इन तीनों के अलावा संजय लीला भंसाली, साजिद नाडियाडवाला, भूषण कुमार और दिनेश विजय को खुद या अपने वकील माध्यम से हाज़िर होने का नोटिस जारी किया है।

और पढ़ें: Stop Media Trial: बॉलीवुड के दिग्गजों ने किया हाईकोर्ट में केस,रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाउ के खिलाफ एकजुट

मुजफ्फरपुर की अदालत में यह केस वकील सुधीर ओझा ने दायर किया है, जिसमें बॉलीवुड की इन हस्तियों को सुशांत की मौत के लिए ज़िम्मेदार ठहराया गया है। सलमान खान के वकील 7 अक्टूबर को मामले की पिछली सुनवाई में हाज़िर हुए थे। लेकिन लोगों की तरफ से सुनवाई में कोई पेश नहीं हुआ। इस कारण अदालत ने इन सभी को 21 अक्टूबर को हाज़िर होने का फरमान सुनाया है। 

और पढ़ें: Parle Against Hate: नफरत फ़ैलाने वाले न्यूज़ चैनलों को नहीं मिलेगा पारले का विज्ञापन

सुधीर ओझा का आरोप है कि इन लोगों ने सुशांत से फिल्में छीन लेने की कोशिश की और उसे प्रताड़ित किया। इसी वजह से सुशांत को डिप्रेशन हो गया और उन्होंने खुदकुशी कर ली। सुधीर ओझा ने पहले यह केस 17 जून को मुज़फ़्फ़रपुर सीजेएम की अदालत में दायर किया था। लेकिन सीजेएम ने इस केस को अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर बताते हुए खारिज कर दिया था। इसके बाद ओझा ने ज़िला एवं सत्र न्यायालय में केस दायर किया।