देश में एक दिन में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 28,701 मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस संक्रमण से 500 लोगों की मौत भी हुई है। अब भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8,78,254 हो गई है। इनमें 3,01,609 मामले एक्टिव हैं। मरने वालों का कुल आंकड़ा 23 हजार से अधिक हो गया है। आंकड़े बताते हैं कि कोरोना वायरस अब बहुत तेजी से देश में फैल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह आंकड़े जारी किए हैं।

वहीं आईसीएमाआर ने बताया कि देश में 12 जुलाई तक 1.18 करोड़ सैंपलों की जांच हो चुकी है। इनमें से 2,19,103 सैंपल पिछले दिन टेस्ट किए गए हैं। यह लगातार चौथा दिन है जब देश में कोरोना वायरस के 26 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।

दूसरी तरफ एक दिन में दुनियाभर में भी रिकॉर्ड 2,30,000 मामले सामने आए हैं। इससे पहले 10 जुलाई को एक दिन के भीतर 2.28 लाख मामले सामने आए थे। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यह जानकारी दी है। वायरस से दुनियाभर में हर दिन लगभग पांच लाख लोगों की मौत हो रही है और लगभग 5.7 लाख लोग इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं अब तक कोरोना वायरस के एक करोड़ 30 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।