कोल्लम। केरल के कोल्लम स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) हॉस्टल में गुरुवार सुबह दो नाबालिग स्पोर्ट्स ट्रेनी के शव एक कमरे में फंदे से लटके मिले। पुलिस के अनुसार, दोनों छात्राएं हॉस्टल में रहकर स्पोर्ट्स ट्रेनिंग ले रही थी। फिलहाल घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और मामले की जांच जारी है।

मृतक छात्राओं की पहचान कोझिकोड जिले की सैंड्रा (17) और तिरुवनंतपुरम जिले की वैष्णवी (15) के रूप में हुई है। सैंड्रा एथलेटिक्स की ट्रेनी थी और 12वीं कक्षा में पढ़ रही थी। जबकि, वैष्णवी कबड्डी खिलाड़ी थी और कक्षा 10वीं की छात्रा थी। दोनों ही SAI के कोल्लम हॉस्टल में रहकर ट्रेनिंग ले रही थी।

यह भी पढ़ें:भोपाल में नगर निगम कर्मचारी ने की आत्महत्या, हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग से था परेशान

मामला गुरुवार सुबह करीब पांच बजे उजागर हुआ। हॉस्टल में रहने वाली अन्य ट्रेनी छात्राएं जब सुबह की ट्रेनिंग के लिए निकलीं तो उन्होंने देखा कि सैंड्रा और वैष्णवी सेशन में नहीं पहुंचीं। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बावजूद अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद हॉस्टल अधिकारियों ने दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया। अंदर का नजारा देखकर सभी स्तब्ध रह गए। दोनों लड़कियां पंखे से फंदे पर लटकी हुई थीं।

पुलिस ने बताया कि वैष्णवी आमतौर पर अलग कमरे में रहती थी लेकिन बुधवार रात वह सैंड्रा के कमरे में सोने आई थी। हॉस्टल की अन्य लड़कियों ने सुबह दोनों को देखा भी था जिससे घटना के समय को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें:बैरसिया में मकर संक्रांति की रात भीषण सड़क हादसा, पिकअप और ट्रैक्टर की भिड़ंत में 5 की मौत और 10 घायल

मामले की जांच कोल्लम ईस्ट पुलिस कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है। जांच के तहत हॉस्टल में रहने वाली अन्य छात्राओं, कोच और मृतक लड़कियों के परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे दी जाएगी।

SAI हॉस्टल में यह ऐसी कोई पहली घटना नहीं है। करीब 11 साल पहले अलापुझा स्थित SAI सेंटर में वॉटर स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग ले रहीं चार महिला एथलीट्स ने जहरीला फल खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। उस घटना में अपर्णा नाम की एक एथलीट की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। तब पीड़ित एथलीट्स ने अपने सीनियर्स और हॉस्टल वॉर्डन पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे और पुलिस को घटनास्थल से सभी के हस्ताक्षर वाला सुसाइड नोट भी मिला था।

यह भी पढ़ें:माघ मेला 2026 से पहले रेलवे का बड़ा फैसला, भोपाल मंडल से प्रयागराज जाने वाली 12 ट्रेनों को अतिरिक्त ठहराव