शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के कठोतिया गांव में बीती रात एक दर्दनाक हादसे में 18 वर्षीय युवक अमित पटेल की आग में जलकर मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब गांव में स्थित एक कच्चे मकान में अचानक आग भड़क उठी। आग की चपेट में आकर घर के एक कमरे में सो रहा युवक बाहर नहीं निकल सका। हालांकि, दूसरे कमरे में सो रही उसकी मां किसी तरह जान बचाने में सफल रही।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली शहडोल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कमरे के भीतर मौजूद अमित पटेल की जलने से मौत हो चुकी थी। पुलिस ने जले हुए कमरे से युवक का शव बाहर निकाला और पंचनामा कार्रवाई के बाद आगे की जांच शुरू की।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अमित पटेल अपनी मां के साथ उसी मकान में रहता था। घटना के समय अमित अलग कमरे में सो रहा था। देर रात आग लगी लेकिन इसका पता तब चला जब आग ने विकराल रूप ले लिया। दूसरे कमरे में सो रही मां की नींद खुली और उसने शोर मचाया। आसपास के लोग भी जागे लेकिन तब तक युवक आग की चपेट में आ चुका था।
आग लगने के कारणों को लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है। पुलिस आशंका जता रही है कि ठंड से बचाव के लिए कमरे में अंगीठी या अलाव जलाया गया हो सकता है या फिर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी हो। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है।
सूचना मिलने पर कोतवाली टीआई राघवेंद्र तिवारी पुलिस बल और फायर ब्रिगेड के साथ गांव पहुंचे। मौके पर शहडोल-सोहागपुर के नायब तहसीलदार भी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन की ओर से मृतक की मां के लिए तत्काल रहने और भोजन की व्यवस्था कराई गई है।
नायब तहसीलदार ने बताया कि आग की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड ने त्वरित कार्रवाई की और आग पर काबू पाया लेकिन युवक की जान नहीं बचाई जा सकी। आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।