नई दिल्ली। Oxford University की कोरोना वैक्सीन Covishield का ट्रायल कामयाब रहा है। अब इसके भारत में आने की प्रतीक्षा है। भारत में इस वैक्सीन का निर्माण करने जा रहे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला के अनुसार अगस्त में भारत में तीसरे चरण के परीक्षण शुरू होने की उम्मीद है। सम्भव है कि नवंबर तक टीका भारत में मिलने लगेगा। इसकी क़ीमत लगभग एक हजार रुपए हो सकती है। 



मीडिया से चर्चा करते हुए  दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा है कि दिसंबर तक ऑक्सफोर्ड वैक्सीन Covishield के 300-400 मिलियन डोज़ बनाने में हम सफल हो जाएंगे। हम अगस्त में भारत में चरण 3 के परीक्षणों शुरू करने की तैयारी में हैं। यह ट्रायल नवंबर तक पूरा हो जाएगा। 





उन्होंने वैक्सीन की कीमत पर बात करते हुए कहा कि चूंकि इस समय पूरी दुनिया कोविड से जूझ रही है, इसलिए हम इसकी कीमत कम से कम रखेंगे। भारत में इसकी कीमत 1000 रुपये के आसपास या इससे कम हो सकती है।