नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को हुई सर्वदलीय बैठक में कहा कि कोरोना वैक्सीन का इंतज़ार अब भारत में खत्म होने ही वाला है। प्रधानमंत्री ने बताया कि कुछ ही हफ़्तों में भारत में भी कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस समय करीब आठ संभावित वैक्सीन हैं जो ट्रायल के अलग-अलग चरणों में हैं। उनका उत्पादन भारत में ही होना है। भारत की अपनी तीन वैक्सीन का ट्रायल भी अलग-अलग चरणों में है। विशेषज्ञ मान रहे हैं कि वैक्सीन के लिए बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कुछ हफ्तों में कोरोना की वैक्सीन तैयार हो जाएगी। 

यह भी पढ़ें : अमेरिका के तीन पूर्व राष्ट्रपति कराएंगे लाइव टीकाकरण, ट्रंप की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं

पहले किसे दी जाएगी वैक्सीन 
प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में बताया कि कोरोना की वैक्सीन आते ही सबसे पहले इसे स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जाएगा। इसके साथ फ्रंटलाइन श्रमिकों और भीर परिस्थितियों से पीड़ित बुजुर्ग लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। मोदी ने कहा कि जैसे ही विशेषज्ञ वैक्सीन को लेकर हामी भर देंगे, देश भर में टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं वैक्सीन के वितरण को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार की टीमें मिलकर काम कर रही हैं। 

यह भी पढ़ें : बीजेपी के बिहार घोषणा पत्र में मुफ्त कोरोना टीके का वादा, विपक्ष ने पूछा क्या हार गए तो नहीं मिलेगा मुफ्त टीका

कितनी होगी वैक्सीन की कीमत
वैक्सीन की कीमत को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ स्पष्ट नहीं किया। मोदी ने कहा फिलहाल वैक्सीन की कीमत को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के बीच चर्चा जारी है। हालांकि पीएम मोदी ने यह भी कहा कि वैक्सीन की कीमत सार्वजनिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए तय की जाएगी और राज्य सरकारें इसमें प्रमुख भूमिका निभाएंगी। याद रहे कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश के उपचुनाव और बिहार के विधानसभा चुनाव के दौरान सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में देने का वादा किया था। हालांकि अब सरकार यह कह रही है कि उसने सभी लोगों को वैक्सीन मुहैया कराने का वादा कभी नहीं किया था। ऐसे में यह साफ नहीं है कि भारत में वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद केंद्र और राज्यों की बीजेपी सरकारें उसे आम लोगों को मुहैया कराने के मामले में क्या फैसला करेंगी।