अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में स्थित सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखे जाने के बाद अब एक और दिलचस्प बात सामने आ रही है। मोदी स्टेडियम में तब्दील होने के साथ ही वहां एक छोर का नाम 'अदाणी पवेलियन एंड' और दूसरे छोर का नाम 'रिलायंस एंड' रख दिया गया है। स्टेडियम में एंड्स का नाम अंबानी समूह की कंपनी और अदाणी समूर पर रखे जाने की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसे हम दो हमारे दो की मिसाल बताते हुए केंद्र सरकार पर करारा तंज कसा है।



राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, 'सच्चाई कितनी खूबसूरती से सामने आती है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम। अदाणी एंड और रिलायंस एंड। जय शाह कर रहे अध्यक्षता।' कांग्रेस नेता ने इसके साथ ही 'हम दो हमारे दो' का नारा भी हैशटैग के तौर पर जोड़ दिया है।





दरअसल, आज अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल मोटेरा स्टेडियम में इंग्लैंड और इंडिया के बीच टेस्ट मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रपति कोविंद ने उसका पुनरुद्घाटन किया। स्टेडियम के जीर्णोद्धार के बाद यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बन गया है। उद्घाटन समारोह के दौरान ही गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि इस क्रिकेट स्टेडियम का नाम अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया है। 



यह भी पढ़ें: सरदार पटेल स्टेडियम का नाम अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम होगा, कांग्रेस ने बताया लौह पुरुष का अपमान



अमित शाह के इस एलान के बाद से ही देशभर में विवाद छिड़ गया और विपक्ष ने इस फैसले को लौह पुरुष सरदार पटेल का अपमान करार दिया। इसके बाद जब मोदी स्टेडियम में मैच स्टार्ट हुआ तो उसकी कमेंट्री में बार-बार अदाणी एंड और रिलायंस एंड का नाम आने लगा। साथ ही टीवी स्क्रीन पर भी इन दोनों कंपनियों के नामों से जुड़े एंड दिखाए जाने लगे। मैच के दौरान कभी रिलायंस एंड तो कभी अदाणी एंड से गेंदबाजी किए जाने के बाद इस पर चर्चा और तेज़ हो गई। सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर तरह-तरह की टिप्पणियं कर रहे हैं। मजे़दार चुटकुले और मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं। 





 





 





 





ये हैं स्टेडियम की मुख्य बातें



गृहमंत्री अमित शाह ने इस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेडियम की खूबियों को विस्तार से बताया है। शाह ने कहा, 'नरेंद्र मोदी स्टेडियम की क्षमता 1.32 लाख है, जिससे यह न केवल दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स स्टेडियम भी है। यह स्टेडियम 63 एकड़ में फैला हुआ है,  जिसे बनाने में लगभग 700 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। मैदान में कुल 11 पिचें तैयार की गई हैं, यह एक ही दिन में 2 अलग-अलग खेलों की मेजबानी कर सकता है।' खास बात यह है कि स्टेडियम में न परछाई दिखेगी, न बारिश का असर रहेगा।'