सरदार पटेल स्टेडियम का नाम अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम होगा, कांग्रेस ने बताया लौह पुरुष का अपमान

स्टेडियम का उद्घाटन करते हुए बोले राष्ट्रपति कोविंद, पीएम ने इस स्टेडियम की योजना सीएम रहते हुए ही बना ली थी, हार्दिक पटेल ने कहा, सरदार पटेल के नाम पर वोट मांगने वाली बीजेपी अब उनका अपमान कर रही है

Updated: Feb 24, 2021, 03:17 PM IST

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में स्थित सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम अब दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम बन गया है। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज इसका उद्घाटन किया। हालांकि, इस क्रिकेट स्टेडियम का नाम अब बदल दिया गया है। सरदार पटेल स्टेडियम अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम के तौर पर जाना जाएगा। इसी के साथ पीएम मोदी का वर्षों पुरानी सपना भी पूरा हो गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्टेडियम का उद्घाटन करते समय बताया कि मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तभी उन्होंने इस स्टेडियम की परिकल्पना कर ली थी। 

राष्ट्रपति कोविंद ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम का उद्घाटन करने के बाद ट्वीट किया, 'मुझे बताया गया है कि यह स्टेडियम विश्व में सबसे बड़ा होने के साथ- साथ सुविधाओं की दृष्टि से भी सर्वश्रेष्ठ है। इस अत्याधुनिक और भव्य स्टेडियम की परिकल्पना व निर्माण-योजना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा तभी पूरी कर ली गई थी जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे।' 

सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम करने के साथ ही यह स्टेडियम कई मायनों में ऐतिहासिक हो गया है। मसलन भारत के इतिहास में यह पहला मामला है जब देश के राष्ट्रपति और गृहमंत्री ने देश के किसी स्टेडियम के बदले हुए नाम का उद्घाटन किया हो और उसका नाम देश के मौजूदा प्रधानमंत्री के नाम पर रखा गया हो। बता दें कि यह वही स्टेडियम है जहां देश में पहला अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मैच खेला गया था। इतना ही नहीं यह स्टेडियम उस ऐतिहासिक क्षण का भी गवाह बना है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति के सम्मान में 'नमस्ते ट्रंप' के नाम से शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। हालांकि तब यह स्टेडियम नरेंद्र मोदी के नाम से नहीं, बल्कि सरदार पटेल के नाम से जाना जाता था। 

यह स्टेडियम आज अपने पुनरुद्घाटन के चंद मिनटों बाद ही विवादों में घिर गया है। विपक्ष इसके नाम बदले जाने को लेकर हंगामा कर रहा है। गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने इसे सरदार पटेल का अपमान करार दिया है। हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया, 'दुनिया के सबसे बड़े अहमदाबाद स्थित सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम रखा गया हैृ। क्या यह सरदार पटेल का अपमान नहीं हैं ? सरदार पटेल के नाम पर मत माँगने वाली भाजपा अब सरदार साहब का अपमान कर रही है। गुजरात की जनता सरदार पटेल का अपमान नहीं सहेगी।' 

 

हार्दिक पटेल ने आगे लिखा,  "भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया था और उसी कारण आरएसएस के चेले सरदार पटेल का नाम मिटाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। बाहर से मित्रता पर भीतर से बैर, यह व्यवहार भाजपा का सरदार पटेल से है। एक बात याद रखिएगा कि सरदार पटेल का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान।"

कांग्रेस के सवालों पर बीजेपी ने अजीबोगरीब जवाब दिया है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने कहा, 'क्या सोनिया गांधी या राहुल गांधी ने कभी केवडिया स्थित दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा सरदार वल्लभभाई पटेल की तारीफ की है? क्या वे कभी इस प्रतिमा को देखने गए? और क्या ही कहा जा सकता है।'

ये हैं स्टेडियम की मुख्य बातें

गृहमंत्री अमित शाह ने इस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेडियम की खूबियों को विस्तार से बताया है। शाह ने कहा, 'नरेंद्र मोदी स्टेडियम की क्षमता 1.32 लाख है, जिससे यह न केवल दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स स्टेडियम भी है। यह एक ही दिन में 2 अलग-अलग खेलों की मेजबानी कर सकता है।' खास बात यह है कि स्टेडियम में न परछाई दिखेगी, न बारिश का असर रहेगा।' 

गृहमंत्री ने आगे बताया कि, 'यह स्टेडियम 63 एकड़ में फैला हुआ है,  जिसे बनाने में लगभग 700 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। मैदान में कुल 11 पिचें तैयार की गई हैं, जिनमें लाल और काली मिट्टी से बनी अलग-अलग पिच शामिल हैं। खिलाड़ियों के लिए खास ड्रेसिंग रूम तैयार किए गए हैं, जिनमें जिम भी है। एक साथ चार ड्रेसिंग रूम वाला यह पहला स्टेडियम होगा। यहां का ड्रेनेज सिस्टम इतना आधुनिक है कि बारिश बंद होने के आधे घंटे बाद ही मैच शुरू हो सकता है।'