नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और केंद्र सरकार द्वारा सरकारी संस्थानों की बिक्री को लेकर मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। कांग्रेस नेता ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ही कायदा है, देश बेचकर अपने मित्रों को फायदा पहुंचाना। उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों को दिनदहाड़े लूट करार दिया है।



राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा है, 'केंद्र सरकार की दोनों हाथों से दिनदहाड़े लूट- 1. गैस-डीज़ल-पेट्रोल पर ज़बरदस्त टैक्स वसूली। 2. मित्रों को PSU-PSB बेचकर जनता से हिस्सेदारी, रोज़गार व सुविधाएँ छीनना। PM का एक ही क़ायदा, देश फूँककर मित्रों का फ़ायदा।' 





बता दें कि कांग्रेस और राहुल गांधी केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर लगातार हमलावर हैं। कांग्रेस का आरोप है मोदी सरकार सिर्फ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है, जिससे देश को काफी नुकसान पहुंच रहा है। राहुल गांधी ने कल ही कारोबारी गौतम अडानी की कुल कमाई में हुई बेतहाशा बढ़ोतरी को लेकर भी मोदी  को निशाने पर लिया था। राहुल गांधी पिछले कुछ अरसे के दौरान कुछ खास उद्योगपतियों की अमीरी में दिन दूनी रात चौगुनी हो रही बढ़ोतरी पर लगातार निशाना साधते हुए इसे 'हम दो- हमारे दो' की मिसाल बताते रहे हैं। 



यह भी पढ़ें: महामारी में अच्छे दिन, दुगनी हुई अदाणी की अमीरी, मुकेश अंबानी और मालामाल



राहुल अदाणी की कमाई में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी पर टिप्पणी करते हुए ट्वीट किया, 'आपकी संपत्ति 2020 में कितनी बढ़ी? शून्य। आप जीने के लिए संघर्ष कर रहे हैं जबकि उसने ₹1.2 लाख करोड़ कमाकर अपनी संपत्ति 50% बढ़ा ली। आप मुझे बता सकते हैं ऐसा क्यों?' 





दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी के करीबी माने जाने वाले भारतीय कारोबारी गौतम अदाणी की दौलत में आश्चर्यजनक रूप से वृद्धि दर्ज की गई है। कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान जहां पूरे विश्व में आर्थिक मंदी का दौर छाया था, उसी दौरान अदाणी ने कमाई के मामले में दुनिया के बड़े-बड़े अरबपतियों को पीछे छोड़ दिया। इस एक साल के दौरान की गई कमाई के मामले में अदाणी ने न केवल भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया, बल्कि उन्होंने हैरतअंगेज तरीके से दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन जेफ बेजोस और एलन मस्क तक को पछाड़ दिया है।