नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सोमवार को संसद में धमाकेदार एंट्री हुई। सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी सोमवार दोपहर 12 बजे जब संसद पहुंचे तो तमाम विपक्षी दलों के सांसदों ने नारेबाजी करते हुए उनका स्वागत किया। संसद पहुंचते ही राहुल गांधी सबसे पहले गांधी प्रतिमा के पास गए और राष्ट्रपिता को पुष्पांजलि अर्पित किया।

इसी बीच अब खबर आई है कि कल यानी मंगलवार को राहुल गांधी लोकसभा को संबोधित करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि में अविश्वास प्रस्ताव पर कल होने वाली चर्चा में राहुल गांधी बोलेंगे। इतना ही नहीं संभावना है कि वह मंगलवार को सदन में कांग्रेस की ओर से बहस की शुरुआत भी करेंगे।

दरअसल, विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया ने मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। जिसपर 8 से 10 अगस्त तक चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि 8 अगस्त को राहुल गांधी ही चर्चा की शुरुआत करेंगे और तमाम मुद्दों पर मुखरता से अपनी बात रखेंगे।