महाराष्ट्र। विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज हो गई है। एक ओर एमवीए जहां पूरी ताकत से मैदान में है, वहीं भाजपा के घटक दलों में असंतोष है। इसी बीच डिप्टी सीएम अजीत पवार के एक बयान ने सियासी हलचल तेज कर दी है।
दरअसल, अजित पवार ने कहा है कि उन्हें अपनी गलती का अहसास हो गया है। उन्होंने कहा कि समाज को परिवारों में दरार पसंद नहीं है। मुझे पता लग गया है कि जो लोग परिवार में फुट डालते हैं, समाज उसे माफ नहीं करता है।
अजित गढ़चिरौली में शनिवार को एक जनसम्मान रैली को संबोधित कर रहे थे। इसमें उन्होंने कहा- परिवार में फूट डालने की गलती नहीं करनी चाहिए। मुझे अपनी गलती का एहसास हो गया है। मैंने भूल स्वीकारी है।
अजित ने एक महीने के भीतर दूसरी बार अपनी बात दोहराई है। उन्होंने इससे पहले 13 अगस्त को एक मराठी न्यूज चैनल को इंटरव्यू में कहा था कि राजनीति को घर में घुसने नहीं देना चाहिए। मेरा अपनी पत्नी को बहन के खिलाफ चुनाव लड़ाने का फैसला गलत था।