नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में आज भारत बनाम पाकिस्तान का मैच है। पिछले कुछ समय से दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंध ठीक नहीं चल रहे जिसका असर मैच पर दिख रहा है। रविवार के इस मुकाबले से पहले ही देशभर में कई लोग इसका विरोध कर रहे हैं, तमाम नेताओं ने सरकार को घेरा है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला है। इस पर देश में कई पार्टियों के नेता विरोध जता रहे हैं। AIMIM सांसद असदुद्दीन औवेसी ने केंद्र सरकार से सवाल पूछा है उन्होंने कहा..."क्या मैच से कमाया गया पैसा पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों की जान से ज्यादा कीमती है "

यह भी पढ़ें: 35 लाख रुपए के केले खा गए अधिकारी, कोर्ट ने BCCI को भेजा नोटिस

महाराष्ट्र में शिवसेना यूबीटी गुट के उद्धव ठाकरे ने भी सरकार की निंदा करते हुए कहा... मैच के विरोध में पार्टी की महिला कार्यकर्ता सिंदूर इकठ्ठा करेंगी और उसे प्रधानमंत्री को भेजेंगी।

साथ ही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले अपनी प्रतिक्रिया दी वह बोले कि दिल्ली में पब, रेस्टोरेंट और क्लब मैच को प्रसारित न करे, अगर ऐसा हुआ तो हम प्रदर्शन करेंगे। यह देश के साथ धोखा है। 

गौरतलब है कि बीसीसीआई इस टूर्नामेंट का ऑफिशियल होस्ट है, लेकिन बोर्ड के अधिकतर सदस्य मैच देखने दुबई नहीं जाएंगे। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकया ने कहा... "हम टीम इंडिया को शुभकामनाएं देते हैं, हमारी पूरी कोशिश रहेगी की टीम जीते और यह उन घटनाओं का करारा जवाब बने जिसे हम लंबे समय तक याद नहीं रखना चाहते। आगे वे बोले कि भले ही हम ऐसे देश के साथ खेल रहे जिसके साथ हमारे रिश्ते अच्छे नहीं लेकिन यह एक बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट है, भारत सरकार की नीति के कारण हम पीछे नहीं हट सकते। 

इस मैच के विरोध में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने भी पीएम मोदी को पत्र लिखकर भारत-पाकिस्तान मैच के लाइव ब्रॉडकास्ट को रोकने की मांग की है।