करहल। उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट करहल पर चुनाव आयोग से दोबारा मतदान कराये जाने की मांग की गयी है। चुनाव आयोग से दोबारा मतदान कराने की मांग खुद करहल सीट से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने की है। एसपी सिंह बघेल ने रविवार को हुए मतदान के दौरान सपा के कार्यकर्ताओं पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है।  

एसपी सिंह बघेल ने इस संबंध में चुनाव आयोग से एक लिखित में शिकायत भी की है। एस पी सिंह बघेल ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कहा है कि रविवार को करहल में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कुल 64 बूथों की कैप्चरिंग की। इसके साथ ही उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं पर मतदाताओं को धमकाने का भी आरोप लगाया है। एसपी सिंह बघेल का आरोप है कि कई जगहों पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ही मतदाताओं के वोट डाल रहे थे।

हालांकि रविवार को ही मतदान के समय समाजवादी पार्टी ने एसपी सिंह बघेल पर ही समाजवादी पार्टी के पोलिंग एजेंटों को धमकाने का आरोप लगाया था। समाजवादी पार्टी ने शिकायत की थी कि एसपी सिंह बघेल दो बूथों पर समाजवादी पार्टी के मतदाताओं को धमका रहे हैं। इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने करहल में समाजवादी पार्टी को मतदाताओं को वोट डालने से रोके जाने की शिकायत भी की थी। समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया था कि मतदाताओं के पास पहचान पत्र होने के बावजूद उन्हें वोट देने से रोका जा रहा है। इसके इतर एसपी सिंह बघेल ने समाजवादी पार्टी पर अनियमितता करने का आरोप लगाया है। 

यह भी पढ़ें ः फर्रुखाबाद में ईवीएम से समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह गायब, एसपी सिंह बघेल पर पोलिंग एजेंटों को धमकाने का आरोप

करहल सीट से खुद सपा प्रमुख और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चुनावी मैदान में हैं। कांग्रेस पार्टी ने इस सीट से अपना कोई भी उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है। करहल सीट मुलायम परिवार के लिये सेफ सीट मानी जाती रही है।