बाराबंकी। श्रावण माह में भक्तों का सुबह से मंदिर में पहुंचना शुरू होता है। जो देर शाम तक जारी रहता है। श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर प्रांगण में फूल तथा जलाभिषेक किया जाता है। हालांकि इस दौरान कभी भी अधिक भीड़ एकत्रित हो जाती है। आज सावन का तीसरा सोमवार है। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में रविवार रात एक भयावह हादसा हो गया। बाराबंकी स्थित मंदिर में भगदड़ मचने से दो भक्तों की मौत हुई जबकि 21 श्रद्धालु घायल हुए हैं।
बताया गया कि रविवार को हैदरगढ़ स्थित पौराणिक औसानेश्वर महादेव मंदिर में 2:30 बजे जलाभिषेक के दौरान परिसर में करंट फैलने से यह घटना हुई। हादसे की सूचना पर जिला कलेक्टर सहित सीएमओ मंदिर परिसर पहुंचे। करंट फैलने के कारण लोगों ने हड़बड़ी में एक दूसरे को कुचल दिया। जिसमें कई भक्त गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें: बिहार में SIR के बीच डॉग बाबू का निवास प्रमाण पत्र जारी, विपक्ष ने चुनाव आयोग से मांगे जवाब
सीएमओ अवधेश यादव ने बताया कि 29 घायलों को पुलिस एंबुलेंस से हैदरगढ़ सीएचसी भिजवाया गया। हादसे में प्रशांत कुमार (16) और रमेश कुमार (35) की जान चली गई। जिनमें नौ को त्रिवेदीगंज और 6 को कोठी सीएचसी भेजा गया। वहीं पांच श्रद्धालुओं की गंभीर स्थिति है उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। डीएम शशांक त्रिपाठी ने बताया कि कुछ बंदर बिजली के तार पर कूद गए थे, जिससे तार टूटकर मंदिर परिसर के टीन शेड में गया। इसी कारण करंट फैला। इधर योगी सरकार ने मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की