नई दिल्ली। JEE और NEET प्रवेश परीक्षाओं को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कहा है कि सभी छात्र और उनके माता पिता परीक्षा देने के लिए तैयार हैं और इसके ऊपर राजनीति नहीं होनी चाहिए।  उनका बयान ऐसे समय में आया है जब विपक्षी पार्टियां इन परीक्षाओं को स्थगित करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव डाल रही हैं।

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कहा कि सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं और छात्रों का करियर बहुत महत्वपूर्ण है। निशंक ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि हम छात्रों का एक साल बर्बाद नहीं कर सकते। निशंक ने बताया कि परीक्षाओं के लिए सेंटर्स की संख्या में बढ़ोतरी की है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का अच्छे तरीके से पालन किया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि इन प्रवेश परीक्षाओं के लिए 80 प्रतिशत से अधिक प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कई छात्रों ने अपनी प्राथमिकता के आधार पर सेंटर को बदला है और 99 प्रतिशत छात्रों के लिए सेंटर को बदल भी दिया गया है। 

Click: NEET-JEE Exam: परीक्षा के विरोध के बीच 14 लाख से ज्यादा एडमिट कार्ड डाउनलोड

गौरतलब है कि जेईई और नीट की परीक्षाओं को स्थगित करने के लिए पूरे देश से मांग उठ रही है। हाल ही में देश विदेश के 150 शिक्षकों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इन परीक्षाओं को आगे बढ़ाने का आग्रह किया है। दूसरी तरफ इन परीक्षाओं को कराने वाली एजेंसी ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। विपक्षी पार्टियां इन परीक्षाओं को आयोजित कराने का विरोध कर रही हैं। हाल ही में हुई बैठक में विपक्षी पार्टियां इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का विचार बना रही हैं।