नई दिल्ली। निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे। केंद्र सरकार ने चुनाव आयोग के शीर्ष पद के लिए सुशील चंद्रा के नाम पर मुहर लगा दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कल सुशील चंद्रा बतौर मुख्य चुनाव आयुक्त अपना पदभार संभालेंगे। कल यानी 13 अप्रैल को मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा रिटायर हो रहे हैं।

चुनाव आयोग की परंपरा के मुताबिक सबसे वरिष्ठ निर्वाचन आयुक्त को ही मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया जाता है। ऐसे में यह लगभग तय माना जा रहा था कि सुशील चंद्रा को ही अगला सीईसी बनाया जाएगा। चंद्रा का कार्यकाल 14 मई तक रहेगा। इस दौरान उनकी अगुवाई में उत्तरप्रदेश, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे। ऐसे में चंद्रा का कार्यकाल काफी अहम माना जा रहा है।

कौन हैं सुशील चंद्रा?

सुशील चंद्रा आईआरएस के 1980 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने उत्तरप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत कई प्रदेशों में सेवाएं दी है। केंद्रीय निर्वाचन आयोग में शामिल होने से पहले वे वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग सीबीडीटी का अध्यक्ष भी रह चुके हैं। चंद्रा ऐसे दूसरे गैर आईएएस अधिकारी हैं जिन्हें मुख्य चुनाव आयुक्त बनने का मौका मिला है। उनके पहले टी.एस कृष्णमूर्ति एकलौते गैर आईएएस अधिकारी थे जिन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त की जिम्मेदारी संभाली हो।