गरकुरनूल: गुरुवार देर रात तेलंगाना के महबूबनगर जिले में स्थित श्रीशैलम एडमा गट्टू जलविद्युत केंद्र में भीषण आग लग गई। इस आग में डेढ़ दर्जन से अधिक कर्मचारी अंदर घिर गए। इनमें से 10 को बाहर निकाला जा चुका है। इतने ही लोग अंदर घिरे हुए हैं। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीशैलम लेफ्ट बैंक हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के पैनल बोर्ड में आग लगने की वजह से   हुए इस हादसे में बड़ी मात्रा में निकल रहे धुएं और आग की लपटों को दूर से देखा जा सकता था। कर्मचारियों ने सीजफायर से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे।





समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार 10 लोग बाहर निकल पाए हैं। अभी भी 9 लोग अंदर फंसे हुए हैं। उन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है. बाहर निकलने वालों में 6 लोगों का जेनको अस्पताल में इलाज चल रहा है। तेलंगाना के ऊर्जा मंत्री जगदीश्ववर रेड्डी रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.।