अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को अभी 6 महीने भी नहीं हुए हैं कि पहली ही बारिश में मंदिर की छत टपकने लगी है। राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने इसकी पुष्टि की है। दास ने कहा कि राम मंदिर की छत से पानी टपकने लगा है और बाहर परिसर में जलभराव हो गया है। दास ने यह भी कहा कि जहां रामलला विराजमान हैं, वहां भी जलभराव हो रहा है। उन्होंने कहा कि मंदिर के अंदर भी बरसात का पानी भर गया है।
आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि जो राम मंदिर बना है, उसमें पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं है, ऊपर से पानी चूने लगा है। उन्होंने कहा कि ये समस्या बहुत बड़ी है, सबसे पहले इस समस्या का समाधान होना चाहिए। अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो मंदिर में दर्शन और पूजन बंद करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट को इस बात का भी ध्यान देना चाहिए कि बने मंदिरों से क्यों पानी टपक रहा है।
बता दें कि इसी साल 22 जनवरी को ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। अभी भी राम मंदिर के निर्माण का कार्य चल रहा है। मंदिर निर्माण का काम पूरा होने से पहले ही पीएम मोदी ने उद्घाटन कर दी थी। इसे लेकर भी देशभर में विरोध हो रहा था। अब छत टपकाने की खबर सामने आने के बाद स्पष्ट हो गया है कि राम मंदिर निर्माण भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।