माघ मेले में जाना होगा आसान, प्रयागराज जानेवाली 12 ट्रेनों को भोपाल में हॉल्ट का आदेश
माघ मेला 2026 के दौरान प्रयागराज जाने वाले भोपाल मंडल के यात्रियों को रेलवे ने राहत दी है। भीड़ को देखते हुए 12 ट्रेनों को प्रयागराज रामबाग और झूसी स्टेशन पर 2 मिनट का अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।
भोपाल। प्रयागराज में माघ मेला 2026 के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने भोपाल मंडल के यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रेलवे ने भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली 12 प्रमुख ट्रेनों को प्रयागराज रामबाग और झूसी स्टेशन पर दो-दो मिनट का अतिरिक्त ठहराव देने का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था जनवरी और फरवरी 2026 में निर्धारित तिथियों के अनुसार लागू रहेगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, माघ माह में संगम स्नान और धार्मिक आयोजनों के कारण प्रयागराज में यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है ताकि यात्रियों का सफर सुरक्षित और सुगम हो। अतिरिक्त ठहराव से यात्रियों को ट्रेन से उतरने और चढ़ने में आसानी होगी और प्लेटफॉर्म पर होने वाली अव्यवस्था में भी कमी आएगी।
जिन ट्रेनों को अतिरिक्त ठहराव दिया गया है उनमें जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस और लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस के साथ दानापुर-उधना और उधना-दानापुर एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अलावा सूची में दरभंगा-पुणे, पुणे-दरभंगा, दरभंगा-अहमदाबाद, अहमदाबाद-दरभंगा, बनारस-उधना, उधना-बनारस, पुणे-गोरखपुर और गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस भी शामिल हैं।
रेलवे प्रशासन का कहना है कि इस निर्णय से खास तौर पर बुजुर्ग यात्रियों, महिलाओं और बच्चों के साथ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को सीधा फायदा मिलेगा। भीड़ के कारण होने वाली परेशानियां कम होंगी और यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर पर्याप्त समय मिलेगा।
सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन संख्या, यात्रा तिथि और समय-सारिणी की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, NTES ऐप या नजदीकी रेलवे स्टेशन से अवश्य जांच लें ताकि किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके।




