नई दिल्ली। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री और एमपी के दमोह से सांसद प्रहलाद सिंह पटेल भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके पहले  केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कोरोना पॉज़िटिव हो चुके हैं। बुधवार को ही आंध्र प्रदेश में तिरुपति के सांसद बल्ली दुर्गा प्रसाद राव का निधन भी हुआ है।



देश में कोरोना के 97 हजार से अधिक मामलों के बीच केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल भी कोरोना पॉज़िटिव हुए हैं, उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. केंद्रीय मंत्री ने लिखा कि कल रात्रि में मेरी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है, जो लोग मुझे मंगलवार को मिले थे उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए।





 



बुधवार रात को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। गडकरी संसद के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को शामिल हुए थे और फ्रंट सीट पर बैठे थे।



Click:  Corona: तिरुपति सांसद बल्ली दुर्गा प्रसाद राव का कोरोना से निधन



गडकरी ने ट्वीट कर कहा था कि कल मैं खुद को कमजोर महसूस कर रहा था और अपने डॉक्टर से परामर्श किया। मेरे चेकअप के दौरान मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया।मैं फिलहाल सभी लोगों के आर्शीवाद और शुभकामनाओं की वजह से अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।