श्रीनगर। कोरोना महामारी के चलते इस बार अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी गई है। श्रीनगर में उपराज्यपाल और श्राइन बोर्ड के सदस्य की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। अब यात्रा सिर्फ पवित्र छड़ी मुबारक तक ही सीमित रहेगी। यह लगातार दूसरा साल है जब अमरनाथ यात्रा में बाधा उत्पन्न हुई है। 

इस साल अमरनाथ यात्रा 23 जून से आरंभ होनी थी लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते पंजीयन नहीं हो सके। फिर तय किया गया था कि सीमित यात्रा 21 जुलाई से अगले 15 दिनों तक चलाई जा सकेगी। अब कोरोना नियंत्रण नहीं हो पाने की स्थिति में यात्रा रद्द करने का फैसला हो गया है। हालाँकि परंपरागत रूप से यात्रा खत्म होने में अभी 15 दिनों का समय बचा है। 

ग़ौरतलब है कि पिछले साल भी जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की वजह से अमरनाथ यात्रा को बीच में रोक दिया गया था।