बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट के माध्यम से नसीहत दी है। उन्होंने शुक्रवार ट्वीट कर कहा है कि मोदी को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से खुद सवाल पूछने चाहिए और घाटी को खाली कराने पर बात करनी चाहिए। स्वामी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर का चीनी विदेश मंत्री 'वांग यी को' से होने वाली मुलाकात को बेतुका बताया है।

भारत और चीन के बीच लाइन ऑफ कंट्रोल पर सोमवार को हुए हिंसक के बाद से केंद्र सरकार पर माकूल कदम उठाने की दबाव बढ़ती जा रही है। विपक्षी दलों के बाद अब बीजेपी सांसद भी सरकार और प्रधानमंत्री को आड़े हाथों लेने लगे हैं। इसी क्रम में वरिष्ट बीजेपी नेता व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार के फैसलों को हास्यास्पद बताया है। उन्होंने कहा, 'यह हास्यास्पद है कि विदेश मंत्री कोरोना वायरस महामारी पर चर्चा के लिए अपने चीनी समकक्ष से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी को उन्हें बैठक में हिस्सा लेने से मना करना चाहिए था या फिर बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को भेजना चाहिए था। अब जरूरत है कि पीएम मोदी पब्लिकली शी जिनपिंग का नाम लेकर गलवान घाटी छोड़ने को कहें।'

गौरतलब है कि स्वामी इसके पहले भी केंद्र सरकार की आर्थिक और विदेश नीतियों की विरोध करते रहे हैं। बीते दिनों भारत और नेपाल के बीच उभरे सीमा विवाद पर भी स्वामी ने कहा था कि भारत को अपने विदेश नीति में बदलाव करने की आवश्यकता है। उन्होंने मौजूदा विदेश नीति पर सवाल करते हुए कहा था कि नेपाल जैसा देश कैसे भारत के क्षेत्र को अपना बता सकता है? उनकी भावनाओं पर ऐसा क्या आघात हुआ जो वे भारत से टूट जाना चाहते हैं? क्या यह हमारी नाकामी नहीं है? भारत की विदेश नीति को बदलने की जरूरत है।