मध्यप्रदेश में शुक्रवार को राज्यसभा की तीन रिक्त सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस से वरिष्‍ठ नेता दिग्विजय सिंह, भाजपा से ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और सुरेंद्र सिंह सोलंकी विजयी हुए हैं।

राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए एमपी में 1 उम्मीदवार को 52 वोट चाहिए थे। कांग्रेस पार्टी से प्रथम वरियता प्राप्‍त उम्‍मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को 57, भाजपा से प्रथम वरीयता प्राप्‍त ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया को 56 मत मिले। भाजपा से दूसरी वरीयता प्राप्‍त सुरेंद्र सिंह सोलंकी को 55 मत मिले जबकि कांग्रेस के दूसरी वरियता प्राप्‍त उम्‍मीदवार फूलसिंह बरैया को 36 वोट प्राप्‍त हुए हैं। दो मत निरस्‍त हो गए। पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्विजय सिंह दूसरी बार राज्‍यसभा में जा रहे हैं जबकि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और सुरेंद्र सिंह सोलंकी मध्‍य प्रदेश से पहली बार राज्‍यसभा में निर्वाचित हुए हैं।

 

बता दें कि शुक्रवार को सोशल डिस्टेनसिंग के नियमों का पालन करते हुए राजधानी भोपाल स्थित विधानसभा में सुबह 9 बजे से मतदान की शुरुआत हुई थी। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कुल 206 विधायकों में हिस्सा लिया था। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के विधायक कुणाल चौधरी कोरोना संक्रमित होने के कारण सबसे अंत में पीपीई किट पहनकर वोट देने आए थे। मतगणना की शुरुआत शाम पांच बजे से हुई थी।

सपा विधायक पार्टी से निष्‍कासित

समाजवादी पार्टी ने बिजावर से अपने विधायक राजेश शुक्‍ला को पार्टी से निष्‍कासित कर दिया है। राजेश शुक्‍ला ने पार्टी लाइन से अलग जा कर भाजपा का समर्थन किया है। इस पार्टी विरोधी गतिविधि के कारण उन्‍हें पार्टी से निष्‍कासित किया गया है।