एडिलेड, ऑस्ट्रेलिया। टीम इंडिया को एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम को 8 विकेटों से करारी शिकस्त दे दी है। दूसरी पारी में बेहद खराब बल्लेबाज़ी के चलते भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए महज 90 रनों का लक्ष्य ही रख सकी थी। 

दरअसल भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में महज़ 36 रन बनाए। कुछ ऐसे हालात बने कि टीम को 36/9 के स्कोर पर, ऑल आउट न होने के बावजूद अपनी पारी घोषित करनी पड़ी। पहली पारी में भारत को 53 रनों की बढ़त मिली थी। इस लिहाज से ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने जीत के लिए महज 90 रन बनाने की चुनौती थी। जिसे कंगारुओं ने आसानी से हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए। 

भारत को क्यों घोषित करनी पड़ी पारी
दरअसल भारतीय टीम की दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने आए मोहम्मद शमी पैट कमिंस की गेंद पर चोटिल हो गए। टीम के कप्तान विराट कोहली अपने फ्रंटलाइन गेंदबाज को बल्लेबाज़ी करवाकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते थे। लिहाज़ा उन्होंने पारी को घोषित करना ही मुनासिब समझा। भारतीय क्रिकेट इतिहास में यह टीम का सबसे न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले भारतीय टीम का न्यूनतम स्कोर 42 रन था, जो भारतीय टीम ने 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में बनाया था।