Champions Trophy 2025: मुंबई के महान बाएं हाथ के स्पिनर पद्माकर काशीनाथ शिवलकर का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उम्र संबंधी समस्याओं के कारण उन्होंने सोमवार (3 मार्च 2025) को अंतिम सांस ली। शिवलकर को भारतीय घरेलू क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में गिना जाता था, लेकिन उन्हें कभी भारतीय राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला।
1961-62 से 1987-88 तक चले अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर में उन्होंने 124 मैच खेले और 19.69 की औसत से 589 विकेट हासिल किए। रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 361 विकेट लिए, जिसमें 11 बार उन्होंने मैच में 10 विकेट झटके। बीसीसीआई ने 2017 में उन्हें सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया था। उनके निधन पर मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने गहरा शोक व्यक्त किया और उन्हें एक दिग्गज खिलाड़ी बताया।
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महामुकाबला आज, काशी में किया गया भगवान शिव का अभिषेक
वहीं शिवलकर के सम्मान में भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काली पट्टी बांधकर खेल रही है। यह मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस भावपूर्ण श्रद्धांजलि के दौरान क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें याद करते हुए संवेदनाएं व्यक्त की है।