Champions Trophy 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महामुकाबला आज, काशी में किया गया भगवान शिव का अभिषेक
सेमीफाइनल में भारत की जीत को लेकर सुबह से ही क्रिकेट फैंस अपने-अपने तरीके से पूजा अर्चना कर रहे हैं। बनारस में क्रिकेट फैंस ने भारत की जीत के लिए सारनाथ शिव मंदिर में 11 लीटर दूध से भगवान शिव को अभिषेक किया।

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। हालांकि मैच का टॉस 2:00 बजे होगा। आज के मैच में यह तय होगा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया में से कौन सी टीम फाइनल में जगह बनाएगी।
ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट में दोनों टीमें 9वीं बार भिड़ेंगी। इससे पहले हुई भिड़ंत में दोनों को 4-4 जीत मिली। 2023 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में दोनों का आखिरी सामना हुआ था, तब ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। भारत के पास उस हार का हिसाब बराबर करने का मौका है।
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: कोहली के शतक से भारत की विराट जीत, पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 151 वनडे खेले गए। 57 में भारत और 84 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। वहीं 10 मैच कोई नतीजा नहीं निकला। दुबई में दोनों टीमें पहली बार ही भिड़ रही हैं। भारत को आस्ट्रेलिया ने 2015 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल और 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में हराया। इसके अलावा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2023 में भी भारत को हराकर खिताब जीता। इस बार भारतीय टीम सारा हिसाब चुकता करने उतरेगी।
सेमीफाइनल में भारत की जीत को लेकर सुबह से ही क्रिकेट फैंस अपने-अपने तरीके से पूजा अर्चना कर रहे हैं। बनारस में क्रिकेट फैंस ने भारत की जीत के लिए सारनाथ शिव मंदिर में 11 लीटर दूध से भगवान शिव को अभिषेक किया। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि भारत 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के हार का बदला ले। हमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें हैं। हम चाहते हैं कि विराट कोहली एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ वाली पारी खेलें।