दुबई। एशिया कप 2025 में बीते गुरुवार को पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रनों से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इससे एक दिन पहले ही टीम इंडिया भी फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी थी। अब 28 सितंबर को दुबई के मैदान पर क्रिकेट इतिहास का वो लम्हा आने जा रहा है जिसका इंतजार बरसों से हर क्रिकेट फैन को था। आगामी रविवार को क्रिकेट के इतिहास के दो सबसे बड़े राइवलरी यानी भारत और पाकिस्तान पहली बार एशिया कप के फाइनल में भिड़ने वाले हैं।
टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में ग्रुप और सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान की कुल 2 बार टक्कर हो चुकी है। दोनों बार टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया था। हालांकि, फाइनल की कहानी कुछ और ही होती है। दोनों ही टीमें खिताबी जंग में कमर कस के जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगी। दिलचस्प बात यह है कि इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच यह 13वां फाइनल होगा। अब तक खेले गए 12 फाइनल में पाकिस्तान ने 8 बार और भारत ने सिर्फ 4 बार जीत दर्ज की है। आखिरी बार दोनों टीमें 2017 की ICC चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में आमने-सामने आए थे। उस रोमांचक मुकबले में पाकिस्तान ने बाजी मारी थी।
यह भी पढ़ें:बर्फीली चोटियां, बादलों के बीच सफर, 17 हजार फीट की ऊंचाई पर सेना ने जनता के लिए खोला खूबसूरत रास्ता
अब तक फाइनल में 12 बार आमने-सामने आ चुके हैं भारत-पाक
1. 1985 – वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ क्रिकेट
मेलबर्न में हुए इस खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान 176 रन पर सिमट गया था। भारत ने श्रीकांत और रवि शास्त्री की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 8 विकेट से आसान जीत दर्ज की और चैंपियन बना।
2. 1986 – ऑस्ट्रल-एशिया कप
ऑस्ट्रल-एशिया कप का फाइनल रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया था। आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को 4 रन चाहिए थे। उस दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी जावेद मियांदाद ने चेतन शर्मा की गेंद पर छक्का जड़कर मैच पलट दिया था। उन्होंने 116 रनों की कमाल की शतकीय पारी खेली थी और पाकिस्तान को ट्रॉफी दिलाई थी।
3. 1991 – विल्स ट्रॉफी
साल 1991 में खेले गए विल्स ट्रॉफी के फाइनल मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 262 रन बनाए थे। इसके जवाब में पूरी भारतीय टीम 190 पर ढेर हो गई थी। उस मुकाबले में पाकिस्तान को जीत दिलाने में तेज गेंदबाज आकिब जावेद की जादुई गेंदबाजी की अहम भूमिका रही थी। उन्होंने टीम को कुल 7 सफलताएं दिलाई थी।
4. 1994 – ऑस्ट्रल-एशिया कप
टूर्नामेंट के खिताबी जंग में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 250 रन बनाए थे। उस मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ी आमिर सोहेल ने ना केवल बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी में भी अपनी छाप छोड़ी थी। पाकिस्तान के दिए टारगेट का पीछा करते हुए भारत की टीम महज 211 रनों के स्कोर पर सिमट गई थी। इसी के साथ पाकिस्तान ने खिताब अपने नाम कर लिया था।
यह भी पढ़ें:भीम आर्मी चीफ के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर भड़के रोहिणी के परिजन, संसद के सामने आत्महत्या की दी धमकी
5. 1998 – सिल्वर जुबली इंडिपेंडेंस कप
यह सीरीज इसलिए भी खास रही थी क्योंकि इसमें लगातार तीन फाइनल खेले गए थे। भारत ने पहला और तीसरा फाइनल जीतकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया था। वहीं, पाकिस्तान ने दूसरा फाइनल अपने नाम किया था। इस सीरीज में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया था।
6. 1999 – पेप्सी कप
बेंगलुरु में खेले गए इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 291 रन बनाए थे। लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम केवल 168 रन ही जोड़ सकी। उस दौरान अजहर महमूद ने 5 विकेट लेकर एक आसान जीत पाकिस्तान की झोली में डाल दी थी।
7. 1999 – कोका-कोला कप
टूर्नामेंट के खिताबी जंग में भारत पहले बल्लेबाजी कर रहा था। लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाज वसीम अकरम की घातक गेंदबाजी के सामने टीम इंडिया सिर्फ 125 रन ही बना सकी थी। इसके जवाब में पाकिस्तान ने केवल 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। वसीम अकरम ने 11 रन देकर 3 विकेट लिए और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने थे।
8. 2007 – पहला टी-20 वर्ल्ड कप
जोहान्सबर्ग में हुए इस ऐतिहासिक फाइनल में भारत ने गौतम गंभीर के 75 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी के बदौलत 157 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान आखिरी ओवर में 152 पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया ने 5 रनों से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट के पहले सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी।
9. 2008 – किटप्लाई कप
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 315 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। भारत ने कोशिश तो की, लेकिन लक्ष्य तक पहुंच नहीं सकी और 290 रनों के स्कोर सिमट गई। उस दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी युनूस खान (108 रन) और सलमान बट (129 रन) हीरो रहे।
10. 2017 – ICC चैंपियंस ट्रॉफी
साल 2017 में लंदन में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग कर 338 रन बनाए थे। उस दौरान टीम के लिए फखर जमान ने शतक जड़ा था। इसके जवाब में भारत की मजबूत बैटिंग लाइन-अप महज 158 रनों पर ढह गई। उस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी।
यह भी पढ़ें:वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन बने कप्तान तो जडेजा संभालेंगे उपकप्तानी
एशिया कप की कहानी
एशिया कप के 41 सालों के इतिहास में भारत और पाकिस्तान पहली बार फाइनल में भिड़ने वाले हैं। भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक 15 बार हिस्सा लेकर 8 खिताब जीते और 3 बार रनर-अप रही है। वहीं, पाकिस्तान ने सिर्फ 2 बार (2000 और 2012) टाइटल अपने नाम किया है और तीन बार रनर-अप रही है।
अब 28 सितंबर 2025 को दुबई में इतिहास लिखा जाएगा जब टूर्नामेंट के इतिहास में क्रिकेट की सबसे बड़ी राइवलरी यानी भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में जीत के साथ इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराना चाहेंगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर इस रोमांचक मुकाबले में किसकी जीत होगी।