वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन बने कप्तान तो जडेजा संभालेंगे उपकप्तानी

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा कर दी है। शुभमन गिल कप्तान और रवींद्र जडेजा उपकप्तान हैं। देवदत्त पडिक्कल और नीतीश रेड्डी की टीम में वापसी हुई है, जबकि एन जगदीसन को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया हैं। सीरीज का पहला टेस्ट अहमदाबाद और दूसरा दिल्ली में खेला जाएगा।

Updated: Sep 25, 2025, 03:03 PM IST

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अपने घरेलू मैदान पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज का सामना करने वाली है। अक्टूबर के पहले हफ्ते में खेले जाने वाले इन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजित अगर कर ने दुबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इंग्लैंड के खिलाफ पिछले टेस्ट सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन के लिए इस बार भी टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है। जबकि नियमित उपकप्तान ऋषभ पंत के चोटिल होने की वजह से दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है।

नए चेहरे और वापसी
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम में कुछ नए चेहरे भी शामिल किए गए हैं। इनमें देवदत्त पडिक्कल और नीतीश कुमार रेड्डी जैसे युवा खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। पडिक्कल हाल ही में भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच अनाधिकारिक टेस्ट में 150 रन की पारी खेलकर चर्चा में आए थे। इसके अलावा आईपीएल 2025 में आरसीबी को पहला खिताब दिलाने में भी उनकी अहम भूमिका रही थी। वहीं, युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी सात टेस्ट मैचों का अनुभव रखते हैं और ऑलराउंडर की भूमिका में टीम के लिए काफी सफल साबित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें:अब इंडियन रेलवे भी करेगा दुश्मनों पर हमला, रेल बेस्ड अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण

एन जगदीसन का मौका
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हो गए थे। अब तक उनकी चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है। जिसके चलते मुख्य विकेटकीपर के तौर पर सेलेक्टर्स ने ध्रुव जुरेल का चुनाव किया है। वहीं, बैकअप विकेटकीपर के रूप में एन जगदीसन को टीम में जगह मिली है। इंग्लैंड दौरे में उन्हें शामिल तो किया गया था, लेकिन अभी तक सीनियर टीम में डेब्यू का मौका नहीं मिल सका है। इस बार जुरेल मुख्य विकेटकीपर होंगे, लेकिन जगदीसन को बैकअप के रूप में चुने जाने के बाद उनके डेब्यू की संभावना बढ़ गई है।

करुण नायर और नीतीश रेड्डी को किया गया ड्रॉप
इस सीरीज में करुण नायर और शार्दुल ठाकुर को टीम से बाहर रखा गया है। इंग्लैंड दौरे में ये दोनों खिलाड़ी टीम के लिए कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। हालांकि, श्रेयस अय्यर अपनी पीठ की चोट के कारण भी इस बार उपलब्ध नहीं हैं। 

WTC के लिहाज से महत्वपूर्ण है सीरीज
WTC 2025-27 साइकल के लिहाज से भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला ये टेस्ट सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है। दोनों टीमों ने इस साइकल में अब तक 1-1 सीरीज खेली हैं। मौजूदा पॉइंट्स टेबल पर भारत इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में दो जीत के साथ तीसरे स्थान पर है। जबकि, वेस्टइंडीज अपने खेले गए 3 मैचों की इकलौती टेस्ट सीरीज में 0-3 से हारकर छठे स्थान पर है। 

7 साल बाद भारत आएगी वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज की टीम सात साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज़ खेलने आ रही है। पिछली बार कैरेबीयाई टीम साल 2018 में भारत दौरे पर आई थी। उस दौरान दोनों टीमों के बीच दो मैचों की सीरीज खेली गई थी जिसमें विंडीज को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार रोस्टन चेज की कप्तानी में विंडीज सीरीज जीतना चाहेगी। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त काफी शानदार फॉर्म में दिखाई दे रही है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच ये सीरीज काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।

सीरीज का शेड्यूल
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले इन दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत अक्टूबर के पहले हफ्ते से होगी। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा।

टेस्ट सीरीज के लिए भारत और वेस्टइंडीज की टीम
भारत
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी,  एन जगदीशन, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव।

वेस्टइंडीज
रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वारिकन (उप-कप्तान), केवलॉन एंडरसन, एलिक अथानाज़, जॉन कैंपबेल, टैगेनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, जेडन सील्स।