दुबई। दुबई में खेली जा रही एशिया कप 2025 में एक बार फिर से वर्ल्ड फेमस राइवलरी यानी भारत और पाकिस्तान की टक्कर होने वाली है। दोनों ही टीमों ने टूर्नांमेंट के मौजूदा सीजन के सुपर-4 के लिए क्वालीफाइ कर लिया था। अब ये दोनों चिर प्रतिद्वंदी इसी हाई वोल्टेज मुकाबले में आज यानी रविवार 21 सितंबर को भिड़ने वाले हैं। टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में पिछली बार इन दोनों टीमों की ट्क्कर बीते 14 सितंबर को हुई थी। उस रोमांचक मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेटों से मात दिया था।

अच्छे फॉर्म में हैं भारतीय खिलाड़ी
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं। जिनमें उन्हें जीत हासिल हुई है और वे अजेय रहे हैं। टीम इंडिया ने ओमान के खिलाफ सीजन में अपना आखिरी मैच खेला था जिसमें उऩ्हें काफी आसानी से जीत हासिल हुई थी। उस मुकाबले में बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दी थी, जबकि तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन  किया था। वहीं, मौजूदा सीजन में चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव भी काफी शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं जो कि टीम इंडिया के लिए काफी अच्छी बात है। उऩ्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में 3 विकेट झटके थे और भारत की जीत सुनिष्चित की थी।

पाकिस्तान की फ्लॉप बल्लेबाजी
भारत के साथ ही पाकिस्तान ने भी सुपर-4 में एंट्री कर ली है। हालांकि, मौजूदा सीजन में उनकी सबसे बड़ी चिंता टीम की बैटिंग लाइनअप बनी हुई है। मौजूदा सीजन में सैम अयूब और कप्तान सलमान अली आघा जैसे घातक खिलाड़ियों का बल्ला अब तक शांत पड़ा हुआ है। हालांकि, साहिबजादा फरहान और फखर जमान ठीक ठाक फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं लेकिन भारत जैसी मजबूत टीम के सामने केवल दो बल्लेबाजों के बदौलत बड़ा स्कोर खड़ा करना काफी मुश्किल है। 

हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो, भारत ने इससे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में पाकिस्तान का 14 बार सामना किया है, जिसमें से 10 बार भारतीय टीम जीती है जबकि पाकिस्तान को 3 बार जीत मिली है। एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला। मौजूदा सीजन में जब दोनों टीमें पिछली बार टकराई थी तब भारत ने 7 विकेटों से जीत अपने नाम कर ली थी। उस मुकाबले में जीत के बाद भारतीय कप्तान समेत अन्य खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से पहलगाम आतंकी हमले के चलते हाथ नहीं मिलाया था। जिसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी काफी तिलमिला गए थे। अब देखना ये होगा कि क्या इस महामुकाबले के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हैंडशेक करते हैं या नहीं।

पिच रिपोर्ट
दुबई के पिच की बात करें तो, ये मैदान बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल साबित हुई है। हालांकि, स्पिनरों को यहां काफी फायदा हुआ है। स्पिनरों ने यहां अब तक अपनी फिरकी के जादू से कुल 36 विकेट झटके हैं। वहीं, तेज गेंदबाजों ने केवल 28 विकेट चटकाए हैं। इस मैच में यहां पहली पारी का औसत स्कोर 128 के आसपास रह सकता है, और कुल स्कोर 130 से 150 के बीच रहने की उम्मीद है। यह सतह गेंदबाजों के अनुकूल है, जिससे शुरुआत में रन बनाना मुश्किल हो सकता है जिसकी वजह से टॉस जीतने वाली टीमें पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगी।

दोनों टीमों के पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
भारत
अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती।

पाकिस्तान
साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद।