होबार्ट। भारत ने टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के दिए 187 रनों का लक्ष्य महज 18.3 ओवर में हासिल कर लिया और जीत अपने नाम की। वॉशिंगटन सुंदर (49*) और जितेश शर्मा (22*) की नाबाद पारियों ने टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ भारत ने होबार्ट में टी-20 का सबसे बड़ा सफल रन चेज का रिकॉर्ड भी दर्ज किया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन बनाए थे। टीम की ओर से टिम डेविड ने 38 गेंदों में 74 रन की विस्फोटक पारी खेली जिसमें 8 चौके और 5 छक्के शामिल थे। वहीं, मार्कस स्टोयनिस ने 39 गेंदों में 64 रन बनाए थे। दोनों ने चौथे विकेट के लिए तेजी से रन जोड़ते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था।
भारत की ओर से अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट झटके। वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट अपने नाम किए और शिवम दुबे को एक सफलता मिली थी। चक्रवर्ती ने एक ही ओवर में कप्तान मिचेल मार्श (10) और मिचेल ओवेन (0) को लगातार दो गेंदों पर आउट किया था। वहीं, शिवम दुबे ने उस समय बड़ा झटका दिया जब उन्होंने टिम डेविड को 74 रन पर तिलक वर्मा के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत तेज रही थी। अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में 25 रन बनाए थे। जबकि, शुभमन गिल 15 रन बनाकर एलिस की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए थे। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 11 गेंदों में 24 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन वह भी एलिस का शिकार बन गए थे। टीम के लिए तिलक वर्मा ने 29 और अक्षर पटेल ने 17 रन जोड़े थे।
अंत में वॉशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा ने शानदार साझेदारी करते हुए भारत को जीत दिलाई। सुंदर ने 23 गेंदों में 49 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे। वहीं, जितेश शर्मा ने 13 गेंदों में 22 रन बनाकर उनका साथ दिया। अब सीरीज का चौथा मुकाबला 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।