नई दिल्ली। सोमवार को हैदराबाद और बंगलौर के बीच खेले गए आईपीएल के तीसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज़ मिशेल मार्श को एड़ी में चोट लग गई जिस वजह से मार्श का इस सीज़न में खेलना मुश्किल नज़र आ रहा है।  

दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की बल्लेबाज़ी के दौरान पारी के 5 वें ओवर में कप्तान डेविड वॉर्नर ने गेंदबाज़ी के लिए मिशेल मार्श को बुलाया। मिशेल मार्श सिर्फ चार गेंद ही फेक सके और चोटिल हो गए। एरॉन फिंच के एक शॉट को रोकने के दौरान मार्श को एड़ी में चोट लग गई।  

अब विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में टीम के सूत्रों के हवाले से यह कहा जा रहा है कि मार्श को गंभीर चोट लगी है। पता नहीं अब मार्श पूरे सत्र में टीम के लिए उपलब्ध हो पाएंगे या नहीं। हालांकि टीम ने अब तक उनके चोट और आगे खेलने के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि मार्श इस सीज़न आईपीएल से बाहर हो सकते हैं।