इंदौर। मध्य प्रदेश प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) ने रजत पाटीदार को सत्र 2025-26 रणजी ट्रॉफी के लिए मध्य प्रदेश का कप्तान बनाया है। ग्रुप-बी में मध्य प्रदेश अपना पहला मैच पंजाब के खिलाफ राऊ के एमरेल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में खेलेगी। यह मैच 15 अक्टूबर से खेला जाएगा।
इससे पहले रजत पाटीदार ने इस साल आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी की कप्तानी करते हुए टीम का 18 साल का सूखा खत्म कर पहला आईपीएल खिताब जिताया था। फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया था। रणजी ट्रॉफी 2025-26 की शुरूआत 15 अक्टूबर से हो रही है। टूर्नामेंट को दो चरणों में बांटा गया है। पहले चरण की शुरूआत 15 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होगी जबकि दूसरे चरण के मैच 22 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक खेले जाएंगे।
यह भी पढ़ें: अहमदबाद टेस्ट में टीम इंडिया की शानदार जीत, वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से हराया, जडेजा ने लूटी महफिल
वर्तमान में रजत ईरानी कप में खेल रहे और शेष भारत की कमान संभाल रहे है। उनके अलावा एमपी रणजी टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को भी शामिल किया गया है। वहीं पिछले सत्र में टीम में शामिल कुलवंत खेजरोलिया को इस बार टीम में जगह नहीं मिली है उनकी जगह स्थानीय खिलाड़ी अरशद खान को मौका मिला है। वहीं पिछले 5 मैचों में अब तक पंजाब ने 2 मैचों में सीधी जीत और एक मैच मध्य प्रदेश ने जीता है। दोनों के बीच घरेलू क्रिकेट में अंतिम टक्कर पिछले साल चंडीगढ़ में हुई थी। यह मैच ड्रॉ रहा लेकिन बढ़त के आधार पर पंजाब को अंक मिला था।
मध्य प्रदेश ने अपना एकमात्र रणजी ट्रॉफी का खिताब साल 2022 में घरेलू क्रिकेट का पावरहाउस के नाम से मशहूर मुंबई को हराकर सरजात पहना था। वहीं इस सत्र के लिए एमपी टीम स्क्वॉड में रजत पाटीदार (कप्तान), यश दुबे, हर्ष गवली, शुभम शर्मा, हिंमाशु मंत्री, हरप्रीत सिंह, वेंकटेश अय्यर, सागर सोलंकी, कुमार कार्तिकेय, सारांश जैन, अधीर प्रताप, आर्यन पांडे, अरशद खान, अनुभव अग्रवाल और कुलदीप सेन शामिल है।