अहमदबाद टेस्ट में टीम इंडिया की शानदार जीत, वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से हराया, जडेजा ने लूटी महफिल
अहमदाबाद टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से हराया। भारत ने 448 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी थी। वेस्टइंडीज दोनों पारियों में केवल 308 रन ही बना सकी। जडेजा ने टीम के लिए शतक और चार विकेट लिए। जीत के साथ भारत ने घरेलू रिकॉर्ड बराबर किया।

अहमदाबाद। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने एक पारी और 140 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। यह मुकाबला तीसरे ही दिन समाप्त हो गया। टेस्ट क्रिकेट में सामान्य तौर पर लगभग 450 ओवर खेले जाने की संभावना रहती है, लेकिन यह मैच 217.2 ओवर में निपट गया। भारत ने अपनी पहली पारी 448 रनों पर घोषित कर दी थी। इसके बाद वेस्टइंडीज को पारी की हार से बचने के लिए 287 रन की जरूरत थी, लेकिन कैरेबियाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के सामने बुरी तरह लड़खड़ा गए।
वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर खत्म हुई थी। दूसरी पारी में भी हालत नहीं बदली और पूरी टीम 45.1 ओवर में केवल 146 रन बना सकी। यानी दोनों पारियों में मिलाकर टीम महज 89.2 ओवर टिक पाई। दूसरी पारी में तो पांच बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके थे। कप्तान रोस्टन चेज और शाई होप एक-एक रन बनाकर आउट हुए, जबकि जोमेल वारिकन खाता खोले बिना लौट गए। इस मैच में कैरेबियाई बल्लेबाज एक भी अर्धशतक नहीं बना सके।
भारत की ओर से रवींद्र जडेजा गेंद और बल्ले दोनों से छाए रहे। उन्होंने पहले नाबाद रहकर 104 रन बनाए, फिर दूसरी पारी में चार विकेट झटके। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट टेस्ट में उनके अब 3990 रन और 334 विकेट हो चुके हैं। यानी वे कपिल देव और डेनियल विटोरी जैसे दिग्गजों के बाद ऐसे तीसरे ऑलराउंडर बनने से सिर्फ दस रन दूर हैं जिनके पास टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन और 300 विकेट है। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने भी कमाल दिखाया और मैच में कुल सात विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह को तीन और कुलदीप यादव को चार विकेट मिले, जबकि वाशिंगटन सुंदर ने भी दो विकेट हासिल किए।
भारतीय बल्लेबाजी में तीन शतक देखने को मिले। केएल राहुल ने 100 रन बनाए और नौ साल बाद घरेलू सरजमीं पर शतक जड़ा। पिछली बार उन्होंने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में 199 रन बनाए थे। ध्रुव जुरेल ने अपने करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ते हुए टीम के लिए 125 रनों की पारी खेली। इसी के साथ वे टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले बारहवें भारतीय विकेटकीपर बन गए।
इस जीत ने भारत के घरेलू रिकॉर्ड का संतुलन भी बदल दिया। अब तक वेस्टइंडीज एकमात्र टीम थी जिसके खिलाफ भारत को घर पर हार, जीत से ज्यादा मिली थीं। इस परिणाम से जीत और हार बराबर हो गई है। अगर दिल्ली में आगामी 10 अक्टूबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में भारत फिर जीतता है तो उसके घरेलू आंकड़े हर टेस्ट खेलने वाले देश के खिलाफ पॉजिटिव हो जाएंगे। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक सात टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। इन सात मैचों में वेस्टइंडीज ने दो जीते, भारत ने एक और चार मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।