World athletics championship: गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए गोल्ड पर कब्जा किया है। इसके साथ ही विश्व एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड जीतने वाले वे भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वर्ल्ड एथलीट रैंकिंग में भी नीरज पहला स्थान हासिल किया।
रविवार को हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का फ़ाइनल मुकाबला खेला जा रहा था। इस मुकाबले के शुरू होते ही पूरे देश की नजरें नीरज चोपड़ा पर टिकी हुईं थीं। फाइनल मुकाबले के पहले प्रयास में नीरज असफल रहे और फाउल हो गए। जिससे भारतीय दर्शकों की धड़कनें तेज हो गईं। लेकिन दूसरे राउंड में नीरज ने वापसी करते हुए 88.17 मीटर का थ्रो किया। इस थ्रो के साथ ही नीरज ग्रुप रैंकिंग में सभी को पछाड़कर सबसे ऊपर आ गए।
पूरे सेशन के दौरान इससे ज्यादा की दूरी तक कोई और खिलाड़ी थ्रो नहीं कर पाया। हालांकि पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 87.82 मीटर थ्रो फेंककर उन्हें टक्कर देने का प्रयास किया था। नदीम रैंकिंग में नीरज के बाद दूसरे स्थान पर रहे और नदीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। प्रतियोगिता शुरू होने से पहले ही नीरज के लिए प्रार्थनाओं और दुआओं का दौर शुरू हो गया था। नीरज के साथ पूरे देश की उम्मीद लगीं हुईं थीं जिनपर वे पूरी तरह खरे उतरे।
नीरज के गोल्ड जीतने के साथ ही भारतीय फैंस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इसके साथ ही नीरज चोपड़ा भारत की ओर से वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले व्यक्ति बन गए। नीरज के गांव खंडरा में उनके प्रदर्शन पर उत्सव जैसा माहौल है। उनकी इस जीत पर पूरा देश जश्न मना रहा है।
बता दें नीरज गोल्ड जीतने के साथ ही पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भी क्वालिफाई कर चुके हैं। पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक खेला जाएगा। नीरज वर्ल्ड चैंपियनशिप में पिछली बार सिल्वर मेडल जीतकर आए थे लेकिन उन्होंने इस बार गोल्ड पर बाजी मारते हुए इतिहास रच दिया