आईपीएल के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने के लिए तैयार है। बीसीसीआई ने टीम में कई अहम बदलाव किए हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने के लिए टीम इंडिया 13 नवंबर को यूएई से रवाना होगी। भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। उसके बाद चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाएगा।

सीरीज का आगाज वनडे मैचों के साथ होगा। पहला वनडे मैच 27 नवंबर को खेला जाएगा। उसके बाद दूसरा 29 नवंबर और तीसरा वनडे मैच 2 दिसंबर को होगा। टी20 सीरीज की शुरूआत 4 दिसंबर से होगी। 4 दिसंबर को टी20 सीरीज का पहला मैच होने के बाद दूसरा मैच 6 दिसंबर को खेला जाएगा। 8 दिसंबर को टी20 का तीसरा मैच खेला जाएगा। वहीं 17 दिसंबर से एडिलेड में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। पहला मैच टेस्ट मैच गुलाबी गेंद से खेला जाएगा, यह डे-नाइट मैच होगा। 26 दिसंबर को दूसरा टेस्ट मैच, 7 जनवरी को तीसरा और चौथा टेस्ट मैच 15 जनवरी को खेला जाएगा।

आपको बता दें, टीम इंडिया को इस बार तीन टेस्ट मैच विराट कोहली के बिना खेलने होंगे। पहले टेस्ट मैच के बाद विराट कोहली वापस भारत आ जाएंगे। क्योंकि विराट कोहली जनवरी में अपने पहले बच्चे के पिता बनेंगे। इसके लिए उन्होंने बीसीसीआई से पितृत्व अवकाश लिया है। वहीं रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज में आराम दिया गया है। हालांकि उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया कुछ इस तरह है

वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान),केएल राहुल (उप कप्तान, विकेटकीपर),संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिखर धवन, शुभमन गिल, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या,श्रेयस अय्यर, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर।

टी20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान, विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिखर धवन, हार्दिक पांड्या,मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, वॉशिंग्टन सुंदर, जसप्रीत बुमराह,टी नटराजन, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, दीपक चाहर।

टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान),अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आर अश्विन।