नई दिल्ली। दुनिया भर में अब तक के सबसे तेज़ धावक माने जाने वाले उसेन बोल्ट को कोरोना हो गया है। 34 वर्षीय बोल्ट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लिहाज़ा बोल्ट ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। बोल्ट ने 2017 में एथेलेटिक्स की दुनिया से संन्यास ले लिया था। बोल्ट के प्रशंसक जल्द ही उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

100 और 200 मीटर की रेस में दुनिया भर में अपनी छाप छोड़ने वाले बोल्ट को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है। जमैका के रहने वाले बोल्ट ने पूरे एक दशक तक स्प्रिनटिंग की दुनिया में अपना जलवा कायम रखा था। बोल्ट 2017 में संन्यास ले चुके हैं। संन्यास लेने से पहले बोल्ट ने 2016 ओलंपिक्स में बोल्ट ने 100 और 200 मीटर का खिताब जीता था। बोल्ट ने यह कारनामा लगातार तीसरी बार जीता था, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड था। 

एथेलेटिक्स से संन्यास लेने के बाद बोल्ट ने फुटबाल में भी अपनी किस्मत आज़माई थी। हालांकि बोल्ट ज़्यादा सफलता प्राप्त नहीं कर पाए। बोल्ट ने ऑस्ट्रेलिया ए टीम की ओर से फूटबाल टीम के लिए कुछ दिन फुटबाल खेला था।