नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ शुरू होने से पहले विराट कोहली चर्चा में हैं। हालांकि इस बार उनकी चर्चा की वजह क्रिकेट नहीं बल्कि उनका फोन है जोकि खो गया है। ऐसे में विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर पूछा है कि क्या किसी ने उनका फोन देखा है?
विराट कोहली के इस ट्वीट पर फूड डिलीवरी कम्पनी जोमैटो ने मज़ेदार कॉमेंट किया है। जोमैटो ने कोहली को अनुष्का शर्मा के फोन से आइसक्रीम ऑर्डर करने का सुझाव दिया है। फूड डिलीवरी कंपनी के इस कॉमेंट से सोशल मीडिया यूजर्स तरह तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।
विराट कोहली ने मंगलवार सुबह को ट्वीट किया, बिना तो को खोले हुए फोन के गुम हो जाने से बड़ा दुख कुछ नहीं होता। क्या किसी ने मेरा फोन देखा है? इस पर जोमैटो ने कहा, आप भाभी जी के फोन से आइस क्रीम ऑर्डर कर लीजिए, शायद इससे थोड़ी आपको मदद मिले।
विराट कोहली इस समय भारतीय दल के साथ जुड़े हुए हैं। नौ फरवरी से बॉर्डर गावस्कर सीरीज का आग़ाज़ होना है। चार टेस्ट मैचों की यह श्रृंखला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज़ से काफ़ी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। ऐसे में विराट कोहली के बल्ले का बोलना बहुत ज़रूरी है।