जगदलपुर। जिले में कांग्रेस पार्षद के खिलाफ FIR की मांग को लेकर बीजेपी ने नगर बंद का अह्वान किया था। कोमल सेना के खिलाफ प्रदर्शन करने निकले बीजेपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 200 से ज्यादा कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की। इन्हें विभिन्न थानों में ले जाया गया। गिरफ्तार किए बीजेपी नेताओं में पूर्व मंत्री केदार कश्यप भी शामिल थे। पुलिस ने किरणदेव, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष संजय पांडेय, बीजेपी जिलाध्यक्ष रूप सिंह मंडावी समेत बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं को जेल भेजा।  

और पढ़ें: सिल्वर स्क्रीन शेयर करेंगे अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ, बड़े मियां छोटे मियां के टीजर में दिखा एक्शन अवतार

प्रदर्शनकारी बीजेपी नेताओं ने जगदलपुर के कांग्रेस पार्षद पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। बीजेपी का आरोप है कि पार्षद ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर लोगों से 10 लाख से ज्यादा का भ्रष्टाचार किया है। आरोप है कि पार्षद ने तीन दर्जन से ज्यादा लोगों से PM आवास योजना का लाभ पाने के लिए 25-25 हजार रुपए दिए थे।

और पढ़ें: इंदौर पुलिस ने निकाली गुंडों की हेकड़ी, बदमाशों ने किया तौबा बोले, गुंडागर्दी पाप है, पुलिस हमारी बाप है

महिला पार्षद पर आरोप है कि उन्होंने प्रचारित किया था कि एक ऑफर आया है, 25 हजार रुपए दो और PM आवास लो। बीजेपी के इन आरोपों को पार्षद ने सिरे से नकार दिया है। बीजेपी ने इसी के खिलाफ पीड़ितों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया। शहर बंद करवाने के लिए कार्यकर्ता मंगलवार सुबह से चौराहों पर जमा होने लगे थे। इस बीच पुलिस ने कुछ को घरों के सामने सड़कों से तो कुछ को चौराहों से दबोचा। बीजेपी का आरोप है कि पुलिस सरकार के इशारे पर काम कर ही है। छत्तीसगढ़ में गुंडाराज कायम है।