भोपाल: शादी से लौट रहे युवक को घेरकर गोली मारी, परिजनों पर भी चाकू से हमला
भोपाल के ईंटखेड़ी में शादी से लौट रहे युवक पर बदमाशों ने फायरिंग की और चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान पत्नी और बहन भी घायल हुए। मामले की जांच कर रही पुलिस।
भोपाल। राजधानी भोपाल के ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र से शुक्रवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां शादी समारोह से लौट रहे युवक पर चार बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने युवक पर तीन से अधिक राउंड फायर किए जिसमें उसके पेट और पैर में गोलियां लगीं। बीच-बचाव करने आई उसकी पत्नी और बहन पर भी चाकू से हमला किया गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल पैदा हो गया है।
गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत चिरायु अस्पताल, मालीपुरा में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में डॉक्टरों ने सर्जरी कर उसके पेट और पैर में फंसी गोलियां निकाल ली हैं। डॉक्टरों के मुताबिक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस देर रात अस्पताल पहुंची और परिजनों के बयान दर्ज किए।
पुलिस ने मामले में शंन्नू वजनदार, जुबैर किलकिल, फरदीन, शहवेज सहित पांच अन्य आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। सभी आरोपी स्टेशन बजरिया और ऐशबाग थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। हालांकि, अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
घायल युवक की पहचान 28 वर्षीय दानिश अली के रूप में हुई है। दानिश रेलवे में पार्सल ठेकेदारी का काम करता है और स्टेशन बजरिया इलाके का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, दानिश के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
जांच में सामने आया है कि गुरुवार को स्टेशन बजरिया इलाके में एक कार्यक्रम के दौरान दानिश और रूसी नामक बदमाश के बीच कहासुनी हुई थी। इस दौरान दानिश ने रूसी को अपशब्द कह डाले थे। जिसके बाद रूसी ने सबके सामने उसे जान से मारने की धमकी दी थी और 24 घंटे के भीतर सबक सिखाने की बात कही थी।
शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे दानिश अपनी पत्नी रिमशा, बहन और बच्चों के साथ ईंटखेड़ी इलाके के एक गार्डन में हुए रिसेप्शन से कार से लौट रहा था। इसी दौरान ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र में रूसी और उसके तीन साथियों ने दानिश की कार के आगे अपनी कार अड़ा दी और रास्ता रोक लिया। कार रुकते ही बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। शुरुआती दो राउंड चूक गए लेकिन इसके बाद दानिश के पेट और पैर में गोली मार दी गई।
फायरिंग के बाद हमलावरों ने चाकू और छुरों से भी हमला किया। जब दानिश की पत्नी और बहन ने उसे बचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने दोनों के हाथों पर चाकू से वार कर उन्हें भी घायल कर दिया। सरेराह हुई इस हिंसक वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।




