Messi In India: मेसी के कार्यक्रम में भारी बवाल, फैंस ने स्टेडियम में कुर्सी-बोतलें फेंकी
कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में लियोनेल मेसी के GOAT टूर की शुरुआत अव्यवस्था और हंगामे के साथ हुई। बदइंतजामी से नाराज फैंस ने तोड़फोड़ की। मेसी को कड़ी सुरक्षा में बाहर निकाला गया।
कोलकाता। फुटबॉल प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक माने जा रहे लियोनेल मेसी के GOAT इंडिया टूर की शुरुआत शुक्रवार को कोलकाता में भारी अव्यवस्था और हंगामे के साथ हुई। सॉल्ट लेक स्थित विवेकानंद युवभारती स्टेडियम में मेसी की एक झलक पाने के लिए उमड़े हजारों प्रशंसकों की उम्मीदें उस वक्त टूट गई जब बदइंतजामी के चलते हालात बेकाबू हो गए। नाराज फैंस ने स्टेडियम के अंदर जमकर विरोध किया, कुर्सियां तोड़ीं और बोतलें भी फेंकी। स्थिति बिगड़ती देख मेसी को कड़ी सुरक्षा में स्टेडियम से बाहर निकालना पड़ा।
GOAT टूर के तहत शुक्रवार सुबह से ही फैंस स्टेडियम के बाहर और अंदर जमा होने लगे थे। कोलकाता में देर रात करीब 2:30 बजे पहुंचे मेसी सुबह लगभग 11 बजे स्टेडियम पहुंच गए थे। यहां उनका हीरो की तरह स्वागत किया गया। हालांकि, जैसे-जैसे कार्यक्रम आगे बढ़ा वैसे वैसे एंट्री व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था और विजिबिलिटी को लेकर भारी नाराजगी सामने आने लगी। बड़ी संख्या में दर्शकों को यह एहसास हुआ कि उन्हें अपने पसंदीदा फुटबॉल स्टार की एक झलक भी नहीं मिल पाएगी।
यह भी पढ़ें:U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, एक वनडे में 14 सिक्स लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने
प्रत्यक्षदर्शियों और ग्राउंड रिपोर्ट्स के मुताबिक, लैप ऑफ ऑनर के बाद मेसी स्टेडियम से जल्दी रवाना हो गए थे। बताया जा रहा है कि वे स्टेडियम के भीतर 10 मिनट से भी कम समय तक मौजूद रहे थे, इसी के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। नाराज फैंस ने आयोजन के खराब प्रबंधन का आरोप लगाते हुए पोस्टर होर्डिंग्स और कुर्सियों को नुकसान पहुंचना शुरु कर दिया। स्टेडियम के अंदर धक्का-मुक्की और तोड़फोड़ के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
एक फैन ने गुस्से में कहा कि आयोजन पूरी तरह घटिया था। उनका आरोप है कि मेसी को चारों तरफ नेताओं और वीवीआईपी मेहमानों ने घेर रखा था। जिसकी वजह से आम दर्शकों कुछ भी नहीं देखने को मिल सका। दूसरे फैन ने कहा कि मेसी ने न तो कोई किक ली और न ही पेनल्टी, वे सिर्फ कुछ मिनटों के लिए आए और चले गए, जिससे उनका पैसा, समय और भावनाएं बर्बाद हो गईं।
यह भी पढ़ें:रेसलर विनेश फोगाट करेंगी कमबैक, ओलिंपिक 2028 के लिए वापस लिया संन्यास का फैसला
इस घटनाक्रम से सबसे ज्यादा निराशा उन फैंस को हुई जिन्होंने मेसी को देखने के लिए महंगे टिकट खरीदे थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, कोलकाता में टिकट की शुरुआती कीमत 4366 रुपये थी। जबकि, मुंबई में 7080 और दिल्ली में 7670 रुपये तक टिकट बिके थे। एक फैन ने दावा किया कि उसने 12 हजार रुपये में टिकट खरीदी थी। लेकिन इसके बावजूद मेसी की एक झलक तक नहीं मिल सकी। नाराज फैन ने आरोप लगाया कि मेसी के आसपास सिर्फ नेता और फिल्मी सितारे नजर आए, आम जनता को नजरअंदाज किया गया।
हंगामे और अव्यवस्था को लेकर अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुई अव्यवस्था से वह बेहद परेशान और हैरान हैं। उन्होंने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए लियोनेल मेसी, खेल प्रेमियों और फैंस से दिल से माफी मांगी है।
यह भी पढ़ें:भोपाल: शादी से लौट रहे युवक को घेरकर गोली मारी, परिजनों पर भी चाकू से हमला
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मामले की जांच के लिए जस्टिस (रिटायर्ड) असीम कुमार रे की अध्यक्षता में एक जांच समिति के गठन का ऐलान किया है। इस समिति में मुख्य सचिव और गृह एवं पहाड़ी मामलों के अतिरिक्त मुख्य सचिव को सदस्य बनाया गया है। समिति पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच कर जिम्मेदारी तय करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुझाव देगी।
गौरतलब है कि साल 2011 के बाद भारत लौटे लियोनेल मेसी इस GOAT इंडिया टूर में इंटर मियामी के साथी खिलाड़ी लुइस सुवारेज और रोड्रिगो डी पॉल के साथ मौजूद हैं। चार शहरों में तीन दिनों तक चलने वाले इस टूर में फैन मीट और विशेष कार्यक्रम शामिल हैं। कोलकाता के बाद 13 दिसंबर की शाम मेसी हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में एग्जिबिशन मैच और फुटबॉल क्लिनिक में हिस्सा लेंगे। 14 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इवेंट और फैशन शो होगा। जबकि, 15 दिसंबर को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के साथ टूर का समापन होगा।
यह भी पढ़ें:इंदौर–भोपाल हाईवे पर महिला SI ने थार से 4 को कुचला, एक की मौत और तीन गंभीर रूप से घायल




