केंद्र सरकार ने लॉक डाउन के पांचवें चरण में देश को चरणबद्ध तरीके से खोलने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने यात्रा और अन्य कुछ मामलों में छूट भी दी है। लेकिन छत्तीसगढ़ पूरी तरह से अनलॉक नहीं होगा। यह फैसला छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसढ़ में लॉकडाउन 4.0 के कुछ नियम अब भी लागू रहेंगे। मसलन ट्रेन व हवाई जहाज़ से छत्तीसगढ़ के बाहर से आने वाले हर व्यक्ति को 14 दिन के क्वारंटाइन में अनिवार्य रूप से रहना होगा।

साथ ही एक ज़िले से दूसरे ज़िले में यात्रा करने के लिए ई - पास अब भी जरूरी रहेगा। निजी वाहनों से राज्य की सीमा में दाखिल होने के लिए भी ई - पास अनिवार्य होगा। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने लॉक डाउन के पांचवें फेज यानि अनलॉक - 1 में ई - पास की अनिवार्यता को खत्म कर दिया था। लेकिन अभी भी कोरोना का खतरा टला नहीं है। अपितु टलने की बजाय खतरा दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहा है। ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार ने एक ज़िले से दूसरे ज़िले में भी यात्रा करने के लिए ई - पास की अनिवार्यता बरकरार रखी है।

घरों पर नोटिस चिपकाया जाएगा

राज्य में ट्रेन व विमान से आने वाले यात्रियों के लिए क्वारंटाइन के नियमों का पालन करना ही होगा। ट्रेन और विमान के जरिए राज्य की सीमा में प्रवेश करने के  वालों को 14 दिन के लिए अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन रहना पड़ेगा। होम क्वारंटाइन होने वाले लोगों के घरों पर नोटिस चिपका जाएगा। जो भी क्वारंटाइन के नियमों का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

नहीं बंद होंगे क्टावारंटाइन‍ सेंटर

छत्तीसगढ़ के क्वारंटाइन सेंटर बंद नहीं होंगे। क्वारंटाइन सेंटरों को 30 जून तक खुले रखने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है। जीएडी के सचिव डॉ कृपाल सिंह ने कहा है कि अनलॉक मतलब व्यावसायिक गतिविधियों में ढील होगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि क्वारंटाइन सेंटरों पर फैसला परिस्थितियों के मद्देनजर किया जाएगा।