रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 1513 नए कोरोना पॉज़िटिव आए हैं। राज्य में अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 28,746 हो गई है। इस बीच ओएसडी और पीएसओ के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अगले चार दिनों के लिए खुद को आइसोलेट करने का निर्णय लिया है। 





सीएम बघेल ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उनके ओएसडी और पीएसओ कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। हालांकि सीएम की रिपोर्ट नेगेटिव आई है लेकिन सावधानी के तौर पर वे चार दिनों  के लिए खुद को लोगों से दूर रख रहे हैं। उन्होंने जनता से भी सावधानी बरतने की अपील की है। 



 स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार प्रदेश में संक्रमण के 1513 मामले आए हैं। इनमें सबसे ज़्यादा 401 मामले रायपुर जिले से आए। दुर्ग से 172, राजनांदगांव और बिलासपुर से 66-66, बस्तर से 58, धमतरी से 44 पॉज़िटिव मामले सामने आए हैं।