नई दिल्ली। देश में अनजान कॉल और साइबर फ्रॉड पर लगाम लगाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए टेलीकॉम कंपनी जियो ने CNAP यानी कॉलर नेम प्रेजेंटेशन सर्विस को शुरू कर दिया है। इस फीचर के जरिए अब यूजर्स के मोबाइल फोन पर इनकमिंग कॉल के साथ कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम भी दिखाई देगा। इससे यह तुरंत पता चल सकेगा कि कॉल किसी जानकार का है या किसी अनजान नंबर से आ रही है जिससे फ्रॉड और स्कैम कॉल्स का खतरा कम होने की उम्मीद है।
जियो ने CNAP सर्विस को पश्चिम बंगाल, केरल, बिहार, यूपी ईस्ट, राजस्थान, पंजाब, असम, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और ओडिशा जैसे कई टेलीकॉम सर्किल में लॉन्च कर दिया है। वहीं, एयरटेल ने भी पश्चिम बंगाल, गुजरात, मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में इस सर्विस को लाइव कर दिया है। अन्य टेलीकॉम कंपनियों की बात करें तो वीआई ने भी महाराष्ट्र में CNAP पूरी तरह लाइव कर दी गई है। जबकि, तमिलनाडु में इसे आंशिक रूप से शुरू किया गया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने फिलहाल पश्चिम बंगाल में इस फीचर को ट्रायल के तौर पर लॉन्च किया है।
यह भी पढ़ें:T-20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल बाहर, रिंकू-ईशान को मौका
CNAP सर्विस की खास बात यह है कि यह ट्रूकॉलर या अन्य थर्ड-पार्टी कॉलर आईडी ऐप्स से अलग है। इस फीचर में कॉलर का वही नाम स्क्रीन पर दिखाई देगाजो नाम मोबाइल नंबर खरीदते समय आधिकारिक पहचान पत्र में दर्ज किया गया था। यानी कॉलर की पहचान सीधे टेलीकॉम कंपनी के डेटाबेस से होगी न कि यूजर-जनरेटेड डेटा से। यह फीचर डिफॉल्ट रूप से एक्टिव रहेगा। हालांकि, अगर कोई यूजर इसे इस्तेमाल नहीं करना चाहता है तो वह इसे डिएक्टिवेट भी कर सकेगा।
दरअसल, इस सर्विस को लागू करने के लिए ट्राई (Telecom Regulatory Authority of India) और दूरसंचार विभाग ने जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल जैसी कंपनियों को निर्देश दिए थे। इसके तहत कंपनियों ने पहले मुंबई और हरियाणा जैसे सर्किल में CNAP का ट्रायल किया था। बाद में अब इसे चरणबद्ध तरीके से देश के अन्य हिस्सों में लागू किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:दतिया में टीकाकरण के बाद मासूम की मौत, तीन बच्चों की हालत गंभीऱ बीमार, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
ट्राई और दूरसंचार विभाग का मानना है कि कॉलर नेम प्रेजेंटेशन फीचर के लागू होने से यूजर्स को कॉल उठाने से पहले ही कॉलर की पहचान हो जाएगी। इससे लोग फर्जी कॉल, स्कैम और साइबर ठगी से बच सकेंगे और हैकर्स व ठगों के जाल में फंसने की आशंका कम होगी। आने वाले समय में इस सर्विस को देश के सभी टेलीकॉम सर्किल में विस्तार देने की तैयारी है, जिससे करोड़ों मोबाइल यूजर्स को सीधा फायदा मिलेगा।