सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में महाकुंभ जा रहे छत्तीसगढ़ के 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा इतना भयानक था कि सभी लोग क्रेटा में फंस गए। गाड़ी को काटकर शव को निकाला गया।

बताया जा रहा है कि सभी लोग छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के रामानुजगंज के रहने वाले थे। दरअसल, सोनभद्र में क्रेटा कार और ट्रेलर की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार छत्तीसगढ़ के दरोगा, उनकी मां, पत्नी और बेटे समेत 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

यह भी पढे़ं: गुजरात में 200 फीट गहरी खाई में गिरी बस, MP के पांच तीर्थयात्रियों की मौत, 30 गंभीर रूप से घायल

सभी घायलों को एम्बुलेंस से चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहीं प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कई लोग क्रेटा में फंस गए। गैस कटर मंगाकर कार के दरवाजे काटे गए और शवों को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

बताया जा रहा है कि कार का एयरबैग खुलने के बावजूद यात्री बच नहीं सके। क्रेटा कार छत्तीसगढ़ पुलिस में पदस्थ रवि प्रकाश मिश्रा की थी। वो अपनी मां उषा मिश्रा, पत्नी प्रियंका मिश्रा, बेटे दिव्यांशु मिश्रा, अथर्व मिश्रा और मेड दुर्गा देवी के साथ प्रयागराज जा रहे थे। गाड़ी उनका ड्राइवर चला रहा था। हादसे में रवि प्रकाश, उषा मिश्रा, प्रियंका, अथर्व और ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि दिव्यांशु मिश्रा और दुर्गा देवी गंभीर रूप से घायल हैं।